Business Idea: पुरानी कार खरीदने-बेचने के बिजनेस से करें बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: सेकेंड हैंड कार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं। इस समय सेकेंड हैंड कारों की डिमांड भी काफी तेजी आई है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर कार खरीदने वाला बिजनेस कमीशन देता है और कार बेचने वाला भी देता है। बहुत कम पैसे लगाकर छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

अपडेटेड Jan 28, 2024 पर 6:03 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: इस समय सेकेंड हैंड कारों की डिमांड भी काफी तेज है। इस बिजनेस में कार खरीदने और बेचने वाले दोनों से कमीशन हासिल कर सकते हैं।

Business Idea: अगर आप भी कोई बिजनेस करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। इसके जरिए आप बंपर कमाई कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं सेकेंड हैंड कार के बिजनेस (Used Car Buying And Selling Business) के बारे में। भारत में इन दिनों वाहनों की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हर कोई अपनी कार खरीदना चाहता है। किसी के पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं तो वो पुरानी कार खरीदने की कोशिश करते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर कार खरीदने वाला बिजनेस कमीशन देता है और कार बेचने वाले से भी कमीशन मिलता है।

इसमें बहुत से लोग ऐसी डील के लिए आते हैं। जिनको या तो कार खरीदनी है या फिर बेचनी है। यह छोटे बजट का बिजनेस है। जिसे आप आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते हैं। वैसे भी लोन लेकर भी नई कार खरीदना आसान नहीं है। इसकी वजह ये है कि भारी ब्याज देखकर कस्टमर्स नई कार का प्लान का इरादा छोड़ देते हैं। ऐसे में कस्टमर्स के लिए सेकेंड हैंड या पुरानी कारें (Second Hand Car) अच्छा ऑप्शन बन गई हैं।

सेकेंड हैंड कार बिजनेस की लागत


अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो 2 लाख रुपये तक की जरूरत पड़ सकती है। वहीं, अगर आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो 5,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। जितने पैसे आप लगाएंगे उससे ज्यादा कमाई होती है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी। जिसे आप किराए पर भी ले सकते हैं। अगर आपके पास खुद की जगह है तो यह और बेहतर होगा। जैसे-जैसे आपकी कमाई बढ़ती जाए आप पुरानी कार खरीदकर अपना स्टॉक बढ़ाते जाएं। आप बड़े शहरों से सस्ते दाम पर पुरानी कारें खरीदकर छोटे शहरों मं अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं।

Business Idea: Strawberry की खेती से होगी मोटी कमाई, घर बैठे ऐसे करें शुरू

मार्केट की अच्छी रिसर्च करें

पिछले कुछ सालों से पुरानी कारों की डिमांड काफी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में इंडियन यूज्ड कार इंडस्ट्री की वैल्यू करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये थी। साल 2020 से 2025 के बीच इसके 15.12 फीसदी के ग्रोथ रेट से बढ़ने की उम्मीद है। अपना बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट और कस्टमर्स की रिसर्च जरूर करें। इससे आपको पुरानी कारों की डिमांड और संभावित मुनाफे का अंदाजा हो जाएगा।

सेकेंड हैंड कार बिजनेस से कमाई

इस बिजनेस में 80 फीसदी से 90 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं। कुल मिलाकर इस बिजनेस के जरिए मोटी कमाई करने की पूरी संभावना है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोकेशन बेहतर होना चाहिए। इससे आप मंथली आराम से 4 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jan 28, 2024 6:03 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।