Business Idea: आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग के बिजनेस से होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: आजकल की दुनिया फैशन की ओर तेजी से भाग रही है। महिलाओं की फैशन की दुनिया कुछ ज्यादा ही सिर चढ़कर बोलती है। सोने-चांदी के आभूषण हर कोई नहीं खरीद पाता है। ऐसे में आर्टिफिशियल यानी हैंड मेड गहनों की मांग बढ़ी है। सिर्फ 50,000 रुपये में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 6:03 AM
Story continues below Advertisement
Business Idea: मॉर्डन डिजाइन और स्टाइलिश आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड 85 फीसदी तक बढ़ी है।

Business Idea: अगर आप किसी बंपर कमाई वाले बिजनेस की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है। जिसकी शुरुआत करते ही पहले दिन से कमाई शुरू हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं आर्टिफिशियल ज्वेलरी (Artificial Jewellery) बनाने के बिजनेस के बारे में। इसे आप कम पूंजी लगाकर करीब 50,000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस प्रोडक्ट को बनाकर आप आसानी से अपने शहर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आसानी से बेच सकते हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का मार्केट बहुत बड़ा है। आज के समय में हजारों लोग इस बिजनेस को अपना चुके हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बजट की चिंता करने की कोई खास जरूरत नहीं है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग में आई तेजी


महंगाई अधिक होने की वजह से सोने और चांदी के गहनें सभी महिलाएं नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में महिलाओ की जरूरतों और फैशन को ध्यान में रखते हुए बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड में तेजी आई है। एक रिसर्च के मुताबिक, मॉर्डन डिजाइन और स्टाइलिश आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग में 85 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। इसे आप घर बैठए आसानी से बना सकते हैं। युवा पीढ़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती है। इसकी वजह ये है कि यह कम खर्चीला, अधिक स्टाइलिश होता है। इसे किसी भी पोशाक के साथ पहना जा सकता है। भारत का आर्टिफिशियल या नकली आभूषण का कारोबार दुनिया में सबसे बड़ा है। इसका भारतीय अर्थव्यवस्था में GDP का योगदान 5.9 फीसदी है।

Business Idea: बच्चों के गारमेंट्स का शुरू करें बिजनेस, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत, लाखों कमाएं

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे करें शुरू?

आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस कई तरीकों से कर सकते हैं। इसे रिटेल मार्केट, ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं। आप इसे होलसेल मार्केट में भी बेच सकते हैं। आप इसे घर रिटेल के जरिए भी बिक्री कर सकते हैं। यहां आप खुद के डिजाइन किए हुए आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेच सकते हैं। इस बिजनेस में आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 27, 2024 6:03 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।