Bharat Rice: सस्ते दाम पर केंद्र सरकार ने लॉन्च किया भारत चावल, जानिए स्कीम की खासियत और कैसे खरीदें

Bharat Rice price and benefits: महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने भारत चावल (Bharat Rice) लॉन्च कर दिया है। 5 किलो और 10 किलो के पैक में यह मिलेगा। इसकी कीमत 29 रुपये प्रति किलोग्राम है। 'भारत आटा' और 'भारत दाल' के बाद सरकार ने इसे शुरू क‍िया है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने इसे लॉन्च किया है

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 11:08 AM
Story continues below Advertisement
Bharat Rice: सरकार ने FCI के जरिए चावल की रिटेल बिक्री करने का फैसला लिया है।

Bharat Rice: केंद्र सरकार ने 29 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर भारत चावल (Bharat Rice) लॉन्च कर दिया है। पिछले एक साल में चावल की रिटेल कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 'भारत आटा' और 'भारत दाल' के बाद सरकार ने इसे शुरू क‍िया है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने 5 किलो और 10 किलो के पैक में भारत चावल लॉन्च किया है। इस मौके पर गोयल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी हुई है कि आम लोगों के लिए रोजमर्रा की चीजें सस्ती दरों में मुहैया कराई जाएं।

पहले चरण में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) दो सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के साथ रिटेल केंद्रीय भंडार को 5 लाख टन चावल मुहैया कराया जाएगा।

29 रुपये किलो खरीदें  भारत चावल


भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत भारत राइस (Bharat Rice) की बिक्री शुरू कर दी है। इस चावल को सिर्फ 29 रुपये किलो के भाव से खरीद सकते हैं। यह चावल 5 और 10kg पैक में मिल रहा है। भारत राइस को आप मोबाइल वैन से भी खरीद सकते हैं। सरकार के प्रयासों से पहले ही टमाटर और प्याज की कीमतों को तेजी से नीचे लाने में मदद मिली है। गोयल ने कहा कि सरकार रोजमर्रा की जरूरी चीजों को किफायती दर पर मुहैया करा रही है। उन्होंने 100 मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई जो 'भारत चावल' बेचेंगी। इसके साथ ही 5 लाभार्थियों को पांच किलो के पैक भी बांटे गए।

27.50 रुपये प्रति किलो में भारत आटा

केंद्र सरकार ने 27.50 रुपये प्रति किलो रेट पर 'भारत आटा' की लॉन्चिंग की थी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 6 नवंबर को दिल्ली में इस ब्रांड को लांच किया था। यह ‘भारत आटा’ 10 और 30 किलो के पैक में मिल रहा है। इसे भी नाफेड, एनसीसीएफ, सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए बेचा जा रहा है। भारत आटा करीब 2000 रिटेल आउटलेट पर मुहैया कराया गया था। इसके लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं सरकारी एजेंसियों को मुहैया कराया गया है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 07, 2024 10:32 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।