Bharat Rice: केंद्र सरकार ने 29 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर भारत चावल (Bharat Rice) लॉन्च कर दिया है। पिछले एक साल में चावल की रिटेल कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 'भारत आटा' और 'भारत दाल' के बाद सरकार ने इसे शुरू किया है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने 5 किलो और 10 किलो के पैक में भारत चावल लॉन्च किया है। इस मौके पर गोयल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी हुई है कि आम लोगों के लिए रोजमर्रा की चीजें सस्ती दरों में मुहैया कराई जाएं।
पहले चरण में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India – FCI) दो सहकारी समितियों, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के साथ रिटेल केंद्रीय भंडार को 5 लाख टन चावल मुहैया कराया जाएगा।
29 रुपये किलो खरीदें भारत चावल
भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत भारत राइस (Bharat Rice) की बिक्री शुरू कर दी है। इस चावल को सिर्फ 29 रुपये किलो के भाव से खरीद सकते हैं। यह चावल 5 और 10kg पैक में मिल रहा है। भारत राइस को आप मोबाइल वैन से भी खरीद सकते हैं। सरकार के प्रयासों से पहले ही टमाटर और प्याज की कीमतों को तेजी से नीचे लाने में मदद मिली है। गोयल ने कहा कि सरकार रोजमर्रा की जरूरी चीजों को किफायती दर पर मुहैया करा रही है। उन्होंने 100 मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई जो 'भारत चावल' बेचेंगी। इसके साथ ही 5 लाभार्थियों को पांच किलो के पैक भी बांटे गए।
27.50 रुपये प्रति किलो में भारत आटा
केंद्र सरकार ने 27.50 रुपये प्रति किलो रेट पर 'भारत आटा' की लॉन्चिंग की थी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 6 नवंबर को दिल्ली में इस ब्रांड को लांच किया था। यह ‘भारत आटा’ 10 और 30 किलो के पैक में मिल रहा है। इसे भी नाफेड, एनसीसीएफ, सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के जरिए बेचा जा रहा है। भारत आटा करीब 2000 रिटेल आउटलेट पर मुहैया कराया गया था। इसके लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं सरकारी एजेंसियों को मुहैया कराया गया है।