गूगल (Google) अपने सर्च इंजन में समय-समय पर बदलाव करती रहती है जिससे यूजर्स के लिए यह और आकर्षक हो जाता है। गूगल ने आज गुरुवार को जानकारी दी है कि अगर किसी यूजर को फोन नंबर, ईमेल और घर का पता सर्च रिजल्ट्स में दिख रहा है तो यूजर को इसकी सूचना भेजी जाएगी। हालांकि 'Results about you' नाम का यह फीचर अगले साल तक लाइव हो सकता है। हालांकि कुछ यूजर्स के लिए यह शुरू हो चुका है।
गूगल कुछ और फीचर्स पर काम कर रही है। जैसे कि ‘Discussions and forum’ के तहत सर्च रिजल्ट्स के साथ ऑनलाइन चर्चा का भी लिंक आएगा। इसके अलावा दुनिया के किसी भी हिस्से की खबरों को आपकी भाषा में पेश करने की सुविधा देने वाली है।
Results about you कैसे करेगा काम
अगर गूगल सर्च में आपकी व्यक्तिगत जानकारियां सामने आती हैं तो इस आप इस टूल के जरिए उसे आसानी से हटा सकेंगे। आपकी जानकारी सर्च रिजल्ट्स में आ रही है और आपने ऐसा होने की स्थिति में अलर्ट का विकल्प चुना है तो गूगल नोटिफिकेशन भेजेगा। इस टूल के जरिए आप सर्च रिजल्ट्स से अपने व्यक्तिगत जानकारियों को आसानी से महज कुछ क्विक्स के जरिए हटा सकेंगे। अभी आपको इस काम के लिए गूगल सपोर्ट पर जाकर एक फॉर्म भरना होता है जिसमें यूआरएल देना पड़ता है जिसे सर्च रिजल्ट्स से हटाना है।
Discussions and forum से कैसे मिलेगी सहूलियत?
मान लीजिए कि आप कहीं रेस्टोरेंट्स सर्च कर रहे हैं या किसी घूमने वाली जगह के बारे में तो सर्च रिजल्ट्स के साथ फोरम पोस्ट के लिंक भी दिखेंगे। इन फोरम पोस्ट में जिसके बारे में आपने सर्च किया है, उसके रिव्यूज होंगे। यह फीचर अमेरिकी यूजर्स के लिए शुरू हो चुका है।
दूसरे भाषा वाले इलाके के खबरें अपनी भाषा में देखने का फीचर
गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे आप किसी अन्य देश जैसे कि फ्रांस, जर्मनी और जापान जैसे देशों में कुछ घटित हुआ है तो वहां की स्थानीय खबरों में उस घटना को लेकर डिटेल्स अपनी भाषा में देख सकेंगे। अगले साल 2023 की शुरुआत में यह फीचर लाइव हो सकता है और इसमें मशीनी ट्रासंलेशन का इस्तेमाल करके न्यूज तलाश करने में मदद मिलेगी।