Credit Cards

Toyota Kirloskar की नई Urban Cruiser Hyryder की सीट बेल्ट में खराबी, कंपनी ने करीब 1,000 गाड़ियां वापस मंगाईं

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने एक बयान में कहा कि उसने फ्रंट सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टर प्लेट असेंबली की कमी की जांच के लिए कुछ अर्बन क्रूजर हाई राइडर की कुछ यूनिट के लिए एक रिकॉल ऑपरेशन शुरू किया है

अपडेटेड Dec 06, 2022 पर 8:53 PM
Story continues below Advertisement
Toyota Kirloskar ने नई Urban Cruiser Hyryder की 994 यूनिट को वापस मंगाईं

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने हाल ही में लॉन्च किए गए मिड साइज (Mid-Size) स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) अर्बन क्रूजर हाई राइडर (Urban Cruiser Hyryder) की लगभग 994 यूनिट को वापस मंगा रही है। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि गाड़ी में सीट बेल्ट (Seat Belt) के खराब हिस्से को ठीक किया जा सके।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने फ्रंट सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टर प्लेट असेंबली की कमी की जांच के लिए कुछ अर्बन क्रूजर हाई राइडर की कुछ यूनिट के लिए एक रिकॉल ऑपरेशन शुरू किया है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने एक बयान में कहा कि इस मॉडल की लगभग 994 गाड़ियों पर इस कमी के चलते कुछ असर पड़ सकता है। आगे की सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टर प्लेट असेंबली को इन गाड़ियों से बदला जाएगा।


ऑटोमेकर ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा और संतुष्टि के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप रिकॉल की शुरुआत की जा रही है। हालांकि, इसमें कहा गया है कि अब तक प्रभावित हिस्से के खराब होने की कोई जानकारी या शिकायत नहीं मिली है।

TKM ने इस साल जुलाई में अर्बन क्रूजर हाई राइडर लॉन्च की थी। मॉडल की कीमत 10.48 लाख रुपए से 18.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Toyota Innova Hycross Images: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तस्वीरों ने मचाई खलबली! बुकिंग शुरू, मिलेंगे धांसू फीचर्स

इससे पहले, दिन में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने कहा कि वह फ्रंट रो सीट बेल्ट के एक हिस्से में संभावित खराबी को ठीक करने के लिए अपने मॉडल Ciaz, Brezza, Ertiga, XL6 और Grand Vitara की 9,125 यूनिट को वापस मंगा रही है।

वाहन निर्माता ने एक रेगुलेटर को दी गई जानकारी में कहा कि प्रभावित गाड़ियों का निर्माण 2-28 नवंबर, 2022 के बीच किया गया था।

TKM ने हाल ही में देश में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) को हटा दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा था कि ग्राहकों के मोबिलिटी एक्सपीरियंस को और बढ़ाने के लिए उसकी प्रोडक्शन रणनीति ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर मॉडल लाने पर केंद्रित है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।