Credit Cards

Tesla लाएगा भारत में 24,000 डॉलर की कार, फैक्ट्री सेटअप के लिए कॉमर्स मिनिस्टर के साथ होगी मुलाकात

Tesla हमेशा से ही कारों की कीमत कम करने के पक्ष में है। ऐसे में वो भारत में एक सस्ती कार लेकर आना चाहते हैं। वैसे तो उनकी एक नॉर्मल ईवी कार की कीमत सत्तर लाख से शुरू होती है लेकिन वो इसकी कीमत को और कम करना चाहते हैं। टेस्ला भारत में ही प्लांट लगाकर महज बीस लाख की टेस्ला बेचना चाहते हैं। अपनी इस सस्ती टेस्ला के लिए वो लगातार भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं।

अपडेटेड Jul 25, 2023 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
रिप्रेंजेटेटिव्स के मुताबिक भारत में बनाई गई 24,000 डॉलर की टेस्ला कार पूरी दुनिया की टेस्ला कारों से 25% सस्ती होगी।

Tesla के रिप्रेजेंटेटिव जल्द ही भारत के कॉमर्स मिनिस्टर से मुलाकात करना चाहते हैं। दरअसल टेस्ला भारत में एक फैक्ट्री सेटअप करना चाहती है। इस फैक्ट्री में वो अपनी सबसे खास 24,000 डॉलर लगभग 19 लाख की कार मैन्युफैक्चर करेंगे। कंपनी भारत में सस्ती कीमतों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाना चाहती है ताकि वो देश में कम कीमतों में अच्छे इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोवाइड करवा सके।

इंपोर्ट टैक्स को कम करने की बात

पिछले ही साल टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों के इंपोर्ट पर लगने वाले टैक्स को कम करने की मांग की थी। हालांकि तबसे सरकार देश में ही इलेक्ट्रिक कार बनाने पर जोर दे रही है। जून में एलॉन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद ये दूसरी टेस्ला और भारत सरकार के बीच बड़ी बातचीत होगी। पीएम से मुलाकात के बाद ही एलॉन ने देश में इनवेस्टमेंट की बात भी शेयर की थी।

सस्ती ईवी कारें बनाने की तैयारी

रिप्रेंजेटेटिव्स के मुताबिक भारत में बनाई गई 24,000 डॉलर की टेस्ला कार पूरी दुनिया की टेस्ला कारों से 25% सस्ती होगी। इसकी कीमत चीन में बिक रही मॉडल 3 Sedan से भी कम है। भारत में अभी कुल गाड़ियों में से महज दो प्रतिशत ही इलेक्ट्रिक हैं। भारत पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा वाहनों का मार्केट है। टेस्ला के रिप्रेजेंटेटिव केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत करेंगे। ईवी की सप्लाई चेन और फैक्ट्री के लिए जमीन को लेकर ही सारा डिस्कशन होगा। Tesla का शुरू से यही कहना कि लॉन्ग टर्म सक्सेस के बाद ही टेस्ला गाड़ियों की कीमतों को कम किया जा सकेगा।

DGCA के फैसले पर चहके निवेशक, SpiceJet के शेयरों को लगे पंख


दुनियाभर में टेस्ला के प्लांट

मेक्सिको में भी टेस्ला ने एक प्लांट ओपन कर लिया है। जहां पर वो कम कीमतों में ज्यादा संख्या में गाड़ियां मैन्युफैक्चर कर रहे हैं। टेस्ला वर्तमान में कैलिफॉर्निया में गाड़ियों का निर्माण कर रहा है। इसके अलावा इसका बर्लिन और शंघाई में भी एक प्लांट है। टेस्ला का शंघाई वाला प्लांट काफी बड़ा है। उसकी ग्लोबल कैपेसिटी ही लगभग 40 प्रतिशत है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।