टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कमर्शियल व्हीकल जनवरी से महंगे (Price Hike) हो जाएगें। कंपनी ने मंगलवार 12 दिसंबर को जारी एक बयान में बताया कि वह बढ़ते लागत के असर को कम करने के लिए अपने कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) के दाम अगले महीने से 2 फीसदी तक बढ़ाने वाली है। टाटा मोटर्स ने बताया कि कीमतों में यह बढ़ोतरी उसके सभी कमर्शियल व्हीकलों पर लागू होगी। हालांकि बढ़ोतरी की मात्रा अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। बता दें कि टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली देश की सबसे अग्रणी कंपनियों में से एक है।
टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी बढ़ी हुई लागत का एक अहम हिस्सा खुद सह रही है। हालांकि ओवरऑल इनपुट लागत में बढ़ोतरी ने उसे कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए इसका एक हिस्सा ग्राहकों पर पास करने को मजूबर किया है।
पैसेंजर व्हीकल के भी दाम बढ़ाएगी टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी से कार बनाने के लिए जरूरी सामान की बढ़ी हुई कीमतों के असर को दूर किया जा सकेगा, जो साल के अधिकांश समय ऊंचे स्तर पर बनी रही हैं। साथ ही इससे नियामकीय बदलाव से लागत पर आने वाले असर को भी कम करने में मदद मिलेगी।
पिछले महीने बढ़ी वाहनों की बिक्री
टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में पंच (Punch), नेक्सॉन (Nexon), हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) जैसे कई पैसेंजर व्हीकल मॉडल बेचती है। यह टियागो ईवी (Tiago EV) और नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) जैसे मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की अगुवाई भी करती है। बीते महीने टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 75,478 यूनिट रही। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने नवंबर 2021 में डीलरों को 62,192 यूनिट वाहन भेजे थे।
Tata Motors के शेयरों में आज तेजी
दोपहर 2 बजे, खबर लिखे जाने के समय, टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर 1.10% की उछाल के साथ 418.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 3.45 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयर करीब 15.84 फीसदी नीचे लुढ़के हैं।