Ola Electric : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर MoveOS 4 अपडेट को रोल आउट करने जा रही है। इस अपडेट को Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इसके इस साल के अंत तक कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होने का अनुमान है। यहां हमने बताया है कि इस अपडेट में कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन से नए फीचर्स ऐड कर सकती है।
मिल सकते हैं ये नए फीचर्स
MoveOS 4 अपडेट की प्रमुख फीचर्स में कॉन्सर्ट मोड शामिल है, जो मौजूदा पार्टी मोड का विस्तार है। वहीं, पार्टी मोड स्कूटर की लाइट को म्यूजिक के साथ सिंक्रनाइज़ करता है। कॉन्सर्ट मोड से इस सिंक्रनाइज़ेशन को एक नए लेवल पर ले जाने की उम्मीद है। इसमें संभवतः कई स्कूटरों में लाइट और म्यूजिक का समन्वय हो सकता है।
इसके अतिरिक्त, अपडेट के जरिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले में नए मूड ऑप्शन ऐड किए जाने की संभावना है, जो यूजर्स को कई तरह की होम स्क्रीन सेटिंग्स प्रदान करेगा। वर्तमान में लाइट, ऑटो और डार्क सेटिंग्स का विकल्प दिया गया है। इसमें और ऑप्शन जोड़े जा सकते हैं।
ओला मैप्स पर भी काम कर रही है कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक ओला मैप्स पर भी काम कर रही है, जो एक संभावित नेविगेशन टूल है जो एथर ट्रिप प्लानर के समान फीचर प्रदान कर सकता है। यह फीचर रास्ते में चार्जिंग स्टेशनों को खोजने में राइडर की मदद करेगा।
हाल ही में एक ट्विटर पोस्ट में ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने एक टीजर इमेज जारी किया। यह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डेवलपमेंट का संकेत देती है। मोटरसाइकिल का डिज़ाइन एक स्पोर्टी लुक में है जो केटीएम आरसी सीरीज की याद दिलाता है, हालांकि यह अभी भी डेवलपमेंट के शुरुआती स्टेज में है।
खास तौर पर ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए खरीद विंडो खोली है। प्री-बुकिंग के लिए इसकी कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, इच्छुक खरीदारों को अतिरिक्त 10,000 रुपये का भुगतान करना होगा। ओला एस1 एयर की शुरुआती कीमत 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।