India Yamaha Motor ने वापस मंगाए 3 लाख स्कूटर, कौन से मॉडल में क्या है गड़बड़ी

किन ग्राहकों के स्कूटर रिकॉल के दायरे में आते हैं, यह जानने के लिए India Yamaha की वेबसाइट के सर्विस सेक्शन को विजिट किया जा सकता है। कंपनी 1 जनवरी 2022 से 4 जनवरी 2024 के बीच बनीं स्कूटर यूनिट्स को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है। यूनिट्स में ‘ब्रेक लीवर’ फंक्शन से जुड़ी समस्या को हल करना है। ग्राहक मदद के लिए पास के यामाहा सर्विस सेंटर पर भी जा सकते हैं

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
India Yamaha का कहना है कि संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

टूव्हीलर बनाने वाली इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) लगभग 3 लाख स्कूटर वापस मंगा रही (Recall) है। ये यूनिट 125 सीसी स्कूटर मॉडल Ray ZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid की हैं। स्कूटर्स में ब्रेक के कलपुर्जे ठीक करने के लिए इन्हें वापस मंगाया जा रहा है। इंडिया यामाहा ने कहा कि वह 1 जनवरी 2022 से 4 जनवरी 2024 के बीच बनीं स्कूटर यूनिट्स को तत्काल प्रभाव से वापस मंगा रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह प्रोडक्ट्स की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी के तहत इंडिया यामाहा मोटर ने स्वैच्छिक रूप से 125 सीसी के स्कूटरों की लगभग 3 लाख यूनिट्स को वापस मंगाने की घोषणा की है।

मुफ्त में पार्ट्स होंगे रिप्लेस


बयान के अनुसार, टूव्हीलर्स वापस मंगाने का उद्देश्य Ray ZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर मॉडल (जनवरी 2022 के बाद के मॉडल) की चुनिंदा यूनिट्स में ‘ब्रेक लीवर’ फंक्शन से जुड़ी समस्या को हल करना है। कंपनी का कहना है कि संबंधित ग्राहकों को कलपुर्जे मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Tata Motors ने घटाए इलेक्ट्रिक कारों के दाम, Tiago, Nexon की ये हैं नई कीमतें

स्कूटर रिकॉल में आएगा या नहीं, कैसे करें पता

किन ग्राहकों के स्कूटर रिकॉल के दायरे में आते हैं, यह जानने के लिए इंडिया यामाहा मोटर की वेबसाइट के सर्विस सेक्शन को विजिट किया जा सकता है। यहां ग्राहक अपने वाहन के चेसिस नंबर की डिटेल्स डालकर अगला कदम जान सकता है। इसके अलावा, यामाहा ग्राहक मदद के लिए पास के यामाहा सर्विस सेंटर पर भी जा सकते हैं।

इंडिया यामाहा मोटर की स्कूटर रेंज में Aerox 155, RAYZR STREET RALLY 125 Fi, RAYZR 125 Fi, MotoGP Edition, FASCINO 125 Fi शामिल हैं। वहीं मोटरसाइकिल रेंज में R3, MT-03, R15M, R15 V4, MotoGP Edition, R15S, MT-15 Ver 2.0,

FZ-X, FZ-S FI Ver 4.0 DLX, FZ-S FI Ver 4.0, FZ-S FI Ver 3.0, FZ-FI शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।