Credit Cards

कीमत बढ़ने के कारण इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स जून में 60% गिरकर सिर्फ 42,124 यूनिट रही

EW Sales: मई में कुल 1,05,348 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस साल के पहले 6 महीनों में कुल 4,31,325 यूनिट बिके थे। जबकि 30 जून को खत्म महीने में सिर्फ 42,124 इलेक्ट्रिक व्हीकल ही बिक पाए थे

अपडेटेड Jun 30, 2023 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
इस साल के पहले 6 महीनों में कुल 4,31,325 यूनिट बिके थे

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) की बिक्री ने मई 2023 में पहली बार 1 लाख सेल्स का आंकड़ा पार किया था। लेकिन जून में इसकी बिक्री करीब 60 फीसदी गिरकर सिर्फ 42,124 यूनिट रह गई। वहान पोर्टल (Vahan Portal) पर मौजूद डेटा के मुताबिक, मई में कुल 1,05,348 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस साल के पहले 6 महीनों में कुल 4,31,325 यूनिट बिके थे। जबकि 30 जून को खत्म महीने में सिर्फ 42,124 इलेक्ट्रिक व्हीकल ही बिक पाए थे। यह आंकड़ा 30 जून दोपहर 1.45 बजे तक का है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में इतनी बड़ी गिरावट पर किसी कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है। वैसे एनालिस्ट्स का कहना है कि इस गिरावट की वजह ई-स्कूटर्स की कीमतों में बहुत ज्यादा इजाफा है। सरकार ने FAME 2 प्रोग्राम के तहत सब्सिडी में गिरावट की जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमतें बढ़ गईं।

मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सब्सिडी घटाने का फैसला मई के आखिरी हफ्ते में लिया था। मिनिस्ट्री ने कहा था कि टू-व्हीलर पर मैक्सिमम इंसेंटिव 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। और ये बदलाव 1 जून 2023 से लागू हुए थे। इसके अलावा यह भी फैसला किया गया था कि प्रति किलोवाट पर इंसेटिंव 15,000 रुपए से घटाकर 10,000 रुपए किया जाएगा।


ICRA के मुताबिक, अप्रैल में 66,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री हुई थी। जबकि मई में यह बढ़कर 1,05,000 यूनिट हो गई थी। 21 मई को मिनिस्ट्री ने इंसेंटिव घटाने का ऐलान किया था। जिसके बाद बिक्री घट गई।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।