Gera Developments के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गेरा ने कहा कि ब्रांड बच्चन न केवल आम दर्शकों बल्कि एलीट क्लास तक को प्रभावित करता है। कंपनी ने कहा कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब गेरा के पास एक मजबूत पाइपलाइन है। बयान में कहा गया है कि पुणे में इसके डेवलपमेंट के तहत 55 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र होगा
अपडेटेड Jul 13, 2023 पर 03:03