Gera Developments ने अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, जानिए डिटेल

Gera Developments के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गेरा ने कहा कि ब्रांड बच्चन न केवल आम दर्शकों बल्कि एलीट क्लास तक को प्रभावित करता है। कंपनी ने कहा कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब गेरा के पास एक मजबूत पाइपलाइन है। बयान में कहा गया है कि पुणे में इसके डेवलपमेंट के तहत 55 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र होगा

अपडेटेड Jul 13, 2023 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
रियल एस्टेट डेवलपर गेरा डेवलपमेंट्स (Gera Developments) ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

पुणे स्थित रियल एस्टेट डेवलपर गेरा डेवलपमेंट्स (Gera Developments) ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने आज 13 जुलाई को यह जानकारी दी। बता दें कि गेरा डेवलपमेंट्स पिछले 50 सालों से पुणे में घर बना रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "अमिताभ बच्चन ने प्रासंगिक बने रहने के लिए न केवल खुद को नया रूप दिया है, बल्कि सभी के साथ पर्सनल बॉन्ड और इमोशनल अपील भी बनाई है।" 80 वर्षीय अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन करने के बाद कंपनी ने यह बात कही।

गेरा डेवलपमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?

गेरा डेवलपमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गेरा ने कहा कि ब्रांड बच्चन न केवल आम दर्शकों बल्कि एलीट क्लास तक को प्रभावित करता है। कंपनी ने कहा कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब गेरा के पास एक मजबूत पाइपलाइन है। बयान में कहा गया है कि पुणे में इसके डेवलपमेंट के तहत 55 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र होगा।


अमिताभ बच्चन का बयान

बयान के मुताबिक बच्चन ने कहा, “मैं गेरा डेवलपमेंट्स के साथ अपने समर्थन सहयोग की आशा करता हूँ। मुझे विशेष रूप से उनके इनोवेटिव कॉन्सेप्ट और चाइल्ड-सेंट्रिक होम्स पसंद हैं।" बयान में बच्चन ने कहा, "वे 50 वर्षों से अधिक समय से रियल एस्टेट डेवलपमेंट बिजनेस में हैं, जो एक सराहनीय उपलब्धि है।"

इसके पहले भी देश भर के डेवलपर्स ने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड सितारों, क्रिकेटरों या पॉपुलर हस्तियों को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है। उदाहरण के लिए, मुंबई में एकता डेवलपर्स ने अपनी प्रोजेक्ट्स के प्रचार के लिए फिल्म स्टार अनिल कपूर को नियुक्त किया था।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jul 13, 2023 3:03 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।