10 लाख रुपये से भी कम में आती हैं ये SUV कारें, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा का नाम भी है शामिल

अगर आप आने वाले वक्त में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए SUV कारें बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। भारत में ज्यादातर लोग SUV कारों को लेना पसंद करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है इन कारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस और ज्यादा जगह। हालांकि कई बार SUV कारों की कीमत हमारे बजट से बाहर होती हैं। जिस वजह से लोग इन कारों को नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में आइये आपको बताते हैं उन एसयूवी कारों के बारे में जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हैं।

अपडेटेड Feb 24, 2023 पर 17:33
Story continues below Advertisement
10 लाख रुपये से भी कम में आती हैं ये SUV कारें, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा का नाम भी है शामिल

टाटा नेक्सन
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कार टाटा नेक्सन आपके लिए बेस्ट एसयूवी ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको बेहद ही शानदार माइलेज मिलता है। ये कार एक लीटर फ्यूल में 17.33 किमी का माइलेज ऑफर करती है। कार में 1497 सीसी का इंजन मिलता है। इसके अलावा इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रायवर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट फॉग लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कार देखो वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये है।

मारुति ब्रेजा
मारुति ब्रेजा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में शामिल है। इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रायवर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट फॉग लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कार देखो वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये है।

महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो भारत की सबसे ज्यादा फेमस एसयूवी कारों में से एक है। खास तौर पर यह कार ग्रामीण क्षेत्रों में काफी पॉपुलर है। इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रायवर एयरबैग, व्हील कवर, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट फॉग लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कार देखो वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 9.53 लाख रुपये है।

हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है। हुंडई ने इस कार को कई सारे शानदार फीचर्स से लैस किया है। इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रायवर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट फॉग लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कार देखो वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये है।

किआ सोनेट
किआ की यह एसयूवी कार इन दिनों ग्राहकों के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है। इस कार में आपको कई सारे शानदार मॉडर्न फीचर देखने को मिलते हैं। इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रायवर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट फॉग लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कार देखो वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार की शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये है।