1 अप्रैल से इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में कुछ कारें बंद होने वाली हैं। इन कारे में Tata Altroz और Maruti 800 जैसी फेमस कारों का नाम भी शामिल है
निसान किस्क
निसान किस्क (Nisan Kicks) मॉडल सड़कों पर काफी कम देखने को मिलता है। जब से निसान की सहयोगी कंपनी Renault ने भारत में Duster को बंद किया है तब से ही इस कार के भी बुरे दिन शुरू हो गए हैं। नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद अब इस कार का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। इस कार की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होकर 14.90 लाख रुपये तक थी।
टाटा अल्ट्रोज डीजल
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक टाटा अल्ट्रोज का डीजल वेरिएंट भी काफी कम देखने को मिलता है। ऐसे में नए उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद इस कार का निर्माण भी बंद किया जा सकता है। टाटा अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो कि 88 hp 200 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। इस कार की कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है।
होंडा WR-V
इस कार को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। नए उत्सर्जन नियमों की वजह से इस कार का निर्माण भी बंद होने वाला है और ये कार भी ऑटोमाइल मार्केट से बाहर जाने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। होंडा की ये एसयूवी कार दो इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है। साथ इस कार की बिक्री भी काफी कम हुई थी।
होंडा सिटी चौथा जनरेशन
होंडा सिटी (Honda City) भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और फेमस सेडान कारों में से एक है। हालांकि इस कार का पांचवा जानरेशन मार्केट में मौजूद हैं। जिस वजह से यह कार भी ऑटोमोबाइल मार्केट से बाहर होने वाली लिस्ट की कारों में शामिल है। इस कार को साल 2014 में लॉन्च किया गया था और साल 2020 में इस कार को अपडेट भी किया गया था।
होंडा जैज
होंडा सिटी के अलावा कंपनी की एक और कार होंडा जैज भी नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद यह कार ऑटोमोबाइल मार्केट से बाहर हो जाएगी। इस कार की बिक्री भी काफी कम है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल दिया गया है जो कि 89 hp पर 110 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जैज की कीमत 8.11 लाख रुपये से शुरू होकर 10.41 लाख रुपये तक जाती है।
महिंद्रा मराजो
महिंद्रा मराजो कंपनी की सबसे कम बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। नए कार्बन उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद इस कार को भी बंद किया जाएगा। हालांकि इस कार को काफी अच्छे रिव्यू दिए गए थे पर फिर भी मार्केट में इस कार का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस कार के M8 ट्रिम को साल 2020 में पहले ही बंद किया जा चुका है।
महिंद्रा KUV100
महिंद्रा मराजो के साथ साथ महिंद्रा की एक और कार KUV100 भी नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद बंद होने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। ऑटोमेबाइल मार्केट में इस कार की काफी कम बिक्री देखने को मिली थी। इस कार की प्राइस रेंज 6.01 लाख रुपये से 7.67 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 81 hp पर 115 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।
महिंद्रा Alturas G4
बंद होने वाली कारों में महिंद्रा की Alturas G4 का नाम भी लिस्ट में शामिल है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के घाटे में चल रहे ब्रांड SsangYong में अपनी हिस्सेदारी को बेचने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस कार का प्रोडक्शन बंद किया जा सकता है।
स्कोडा ऑक्टेविया
अप्रैल में बंद होने वाली कारों की लिस्ट में स्कोडा ऑक्टेविया का नाम भी शामिल है। पिछले काफी लंबे वक्त से इस कार की बिक्री में तेज गिरावट देखने को मिली है। इस कार की कीमत भी देश में निर्मित कारों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है। Octavia में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
Story continues below Advertisement
स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा ऑक्टेविया की तरह ही स्कोडा सुपर्ब भी अप्रैल में बंद किए जाने वाले मॉडल्स की लिस्ट में शामिल है। अप्रैल में नए कार्बन उत्सर्जन नियमों के लागू होने के बाद इस कार को भी बंद किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी अल्टो 800
मारुति सुजुकी अल्टो 800 भारत की सबसे फेमस छोटी कारों में से एक है। हालांकि इस कार की अभी भी काफी डिमांड है और यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल भी है।
रेनॉल्ट क्विड
अप्रैल में बंद होने वाली कारों की लिस्ट में रेनॉल्ट क्विड का नाम भी शामिल है। रेनॉल्ट क्विड भारत की सबसे सस्ती कारों की लिस्ट में शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।