अप्रैल में मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और हॉटस्टार पर मौजूद हैं ये बेहतरीन फिल्में और वेबसीरीज

अप्रैल का महीने में फिल्मों और वेबसीरीज के दीवानों के लिए एंटरटेनमेंट का काफी शानदार डोज लेकर आया है। अप्रैल में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार और इस तरह के कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई सारी शानदार फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। जिनके जरिए वेबसीरीज और फिल्मों के दीवानों को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज भी मिलने वाला है। आइये डालते हैं एक नजर अप्रैल में रिलीज होने वाली या फिर हो चुकीं फिल्मों और वेबसीरीज की लिस्ट पर।

अपडेटेड Apr 08, 2023 पर 16:27
Story continues below Advertisement
अप्रैल में नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार और इस तरह के कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई सारी शानदार फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं

फराज (Image: Youtube)
फराज अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म बांग्लादेश के ढाका में होली आर्टिसन बेकरी में साल 2016 में हुए आतंकी हमले की कहानी को बयान करती है। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। साथ ही फिल्म में जहान कपूर, जूही बब्बर, आदित्य रावल और आमिर अली दिखाई देंगे।

वॉर सेलर (Image: Youtube)
वॉर सेलर 5 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। यह तीन एपिसोड की एक सीरीज है जिसमें क्रिस्टोफर जोनर, पाल सेवर्रे हेगन और इने मैरी विल्मन ने अपने शानदार अभिनय का जादू बिखेरा है। यह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान और बाद में नॉर्वेजियन व्यापारी नाविकों और उनके परिवारों की सच्ची कहानियों पर आधारित है।

IRL - इन रियल लव (Image: Youtube)
इन रियल लव 6 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा चुका है। रणविजय सिंहा, गौहर खान द्वारा होस्ट किया गया, यह शो चार सिंगल लोगों की खोज के बारे में है जो कई कनेक्शनों के माध्यम से एक सच्चे प्यार को ढूंढते हैं।

बीफ (Image: Youtube)
यह वेबसीरीज 6 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा चुकी है। यह श्रृंखला स्टीवन येउन और अली वोंग अभिनीत एक डार्क कॉमेडी ड्रामा है और दो अजनबियों की एक कहानी है जिनकी जिंदगी एक रोड रेट की घटना के बाद बदल जाती है।

ओह बेलिंडा (Image: Youtube)
ओह बेलिंडा एक कॉमेडी ड्रामा है। यह 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। यह एक ऐसी अभिनेत्री की कहानी है जो कि एक शैंपू के ऐड में किए गए किरदार को ही जीने लग जाती है।

रोमान्चम (Image: Youtube)
रोमान्चम डिज्नी+ हॉटस्टार पर 7 अप्रैल को रिलीज हो गई है। जीतू माधवन द्वारा लिखित और निर्देशित, सौबिन शाहिर, अर्जुन असोकन, चेम्बन विनोद जोस और साजिन गोपू अभिनीत यह मलयालम हॉरर कॉमेडी, 2007 में हुई कुछ घटनाओं से प्रेरित है। यह सात दोस्तों की एक काल्पनिक कहानी है जो Ouija बोर्ड का उपयोग करते हैं अच्छी आत्माओं को बुलाते हैं।

ट्रान्साटलांटिक (Image: Youtube)
यह सात पार्ट की एक सीरीज है जो कि 7 अप्रैल को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। यह सीरीज ली ऑरिंगर के उपन्यास द फ्लाइट पोर्टफोलियो पर आधारित है और आपातकालीन बचाव समिति की सच्ची कहानी के बारे में है।

टाइनी ब्यूटीफुल थिंग्स (Image: Youtube)
यह वेबसीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर 7 अप्रैल को रिलीज की जा चुकी है। इसमें एक ऐसे राइटर की कहानी को दिखाया गया है जो कि अपने निजी संघर्षों के बावजूद अपने कॉलम से दूसरों की मदद करता है।

ब्योमकेश ओ पिंजरापोल (Image: HoiChoi)
यह बंगाली वेबसीरीज होइचोई पर 7 अप्रैल के दिन रिलीज की जाएगी। शरदिंदु बंद्योपाध्याय की चिरैयाखाना पर आधारित, सुदीप्तो रॉय द्वारा निर्देशित यह बंगाली श्रृंखला, निजी जासूस ब्योमकेश बख्शी और उनके सबसे अच्छे दोस्त लेखक अजीत कुमार बनर्जी के बारे में है।

Story continues below Advertisement

पार्टी डाउन सीजन 3 (Image: Lionsgate)
पार्टी डाउन का तीसरा सीजन 7 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर रिलीज हो गया है। एडम स्कॉट, जेन लिंच, लिजी कैपलन और रयान हैनसेन अभिनीत इस श्रृंखला को 2009 का सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सिटकॉम माना जाता है, जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती है।

चुपा (Image: Youtube)
यह फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी एक एलेक्स नाम के लड़के के इर्द गिर्द है जो कि मैक्सिको में अपने परिवार से मिलने जाता है और अपने दादा जी के शेड में छिपे हुए एक कुत्ते नुमा नुकीले बालों वाले जीव छुपाकाबरा को खोजता है।

जुबली (Image: Amazon Prime)
यह सीरीज 7 अप्रैल को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इसे विक्रमादित्य मोटवाने ने डायरेक्ट किया है। इस पीरियड ड्रामा सीरीज में राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता, प्रोसेनजीत चटर्जी, राम कपूर, अपारशक्ति खुराना और वामिका गब्बी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं।

टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स (Image: Youtube)
टूथ परी 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इसमें तान्या मानिकतला और शांतनु माहेश्वरी ने मेन रोल निभाया है। यह एक पिशाच की कहानी है जिसका एक टूटा हुआ दांत एक शर्मीले डेंटिस्ट के प्यार में पड़ जाता है।

सिटाडेल (Image: Prime Video)
यह टीवी सीरीज 28 अप्रैल को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मेन रोल में दिखाई देंगी। प्रियंका चोपड़ा जोनास और रिचर्ड मैडेन अभिनीत यह छह-एपिसोड वाली सीरीज, एक्शन, साई-फाई-थ्रिलर, एक जासूसी एजेंसी के बारे में है जो गिर जाती है और बाद में उनके एजेंटों की यादें मिटा दी जाती हैं।