Mariinsky Palace: यूक्रेन के राष्ट्रपति का घर, जहां हुई 'नाटू-नाटू' गाने की शूटिंग, तस्वीरों में देखें खूबसूरती और भव्यता की बेजोड़ मिसाल

Mariinsky Palace: RRR फिल्म के 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) गाने को 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar 2023) मिलने के बाद से ही, यूक्रेन के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास मरिंस्की पैलेस खूब चर्चाओं में है। इस गाने की शूटिंग इस महल के बाहर ही हुई है। तस्वीरों के जरिए देखें कितना भव्य और खूबसूरत दिखता है ये राष्ट्रपति भवन और साथ ही जानें इससे जुड़े कई रोचक तथ्य

अपडेटेड Mar 14, 2023 पर 14:00
Story continues below Advertisement
Mariinsky Palace: यूक्रेन का राष्ट्रपति का घर, जहां हुई 'नाटू-नाटू' गाने की शूटिंग

Oscar 2023 में साउथ फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) ने डंका बजा दिया। इस गाने को 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' के 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया है।

RRR फिल्म ये गाना देश और दुनिया में लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और सभी जुबान पर छाया हुआ है।

RRR फिल्म ये गाना देश और दुनिया में लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और सभी जुबान पर छाया हुआ है।

इस गाने की एक खास बात ये भी है कि इसकी शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन, Mariinsky Palace के बाहर हुई है। ये शूटिंग यूक्रेन पर रूस के हमला करने से पहले ही हुई थी।

मरिंस्की पैलेस यूक्रेन के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। Elizabethan baroque Palace राजधानी कीव में निप्रो नदी के दाहिने किनारे पर है और यूक्रेन की संसद Verkhovna Rada से सटा हुआ है।

Mariinsky Palace को 1750 और 1755 के बीच इटली के एक मशहूर आर्किटेक्ट Bartolomeo Rastrelli ने डिजाइन किया। तब वह रूस में ही काम करते थे।

बैरोक स्टाइल में बनी इमारत मरिंस्की पार्क के सामने दो मंजिला मुख्य इमारत और इसके हर तरफ दो सिंगल स्टोरी बिल्डिंग हैं।

आज, इस महल का इस्तेमाल यूक्रेनी राष्ट्रपति के सरकार आवास के तौर किया जाता है। विदेशी नेताओं के दौरे, आधिकारिक बैठक और उनके रिसेप्शन की मेजबानी इसमें ही होती है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान 20 फरवरी जो बाइडन जब अचानक यूक्रेन पहुंचे थे, तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने उनका स्वागत और मेजबानी इसी Mariinsky Palace में की थी।

Story continues below Advertisement

यूक्रेन का राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास, मरिंस्की पैलेस, क्लासिकल स्टाइल के अफने खूबसूरत और भव्यता भरे इंटीरियर्स के लिए भी जाना जाता है।

बाल्टिक जर्मन, चित्रकार और ग्राफिक डिजाइनर एडुआर्ड हौ ने Mariinsky Palace में ब्लू ड्राइंग-रूम की एक पेंटिंग बनाई थी। इस तस्वीर से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं, क्यों इस महल को खूबसूरती और भव्यता की बेजोड़ मिसाल कहा जाता है।