Cannes 2023: सारा अली खान ने साड़ी पहन फेस्टिवल में लगाए चार चांद, उर्वशी रौतेला ने दूसरे दिन ऐसे ढाया कहर, देखें तस्वीरें

Cannes 2023: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 'कान 2023' में दूसरे दिन भी बॉलीवुड का खूब जलवा देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस सारा अली खान और उर्वशी रौतेला का एक बार फिर कान के रेड कारपेट से नया लुक सामने आया है। इस बार सारा अली खान ने अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी में जलवा बिखेरती नजर आईं। सारा अली खान की ये लुक बेहद क्लासी और एलिगेंट थी। वहीं, मृणाल ठाकुर ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए एक ट्रांसपेरेंट स्विमसूट के साथ एक डैजलिंग जैकेट कंबाइन की। जबकि उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर हैवी लार्जर दैन लाइफ गाउन पहना। उर्वशी ने ऑरेंज गाउन में रेड कार्पेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं

अपडेटेड May 18, 2023 पर 14:40
Story continues below Advertisement
सारा अली खान, मृणाल ठाकुर और उर्वशी रौतेला ने Cannes रेड कार्पेट पर बोल्ड और स्टाइलिश ड्रेसेस पहनीं

सारा अली खान ने Cannes 2023 के दूसरे लुक के लिए एक व्हाइट साढ़ी चुनी

सारा अली खान के लिए ये साड़ी भी अबू जानी संदीप खोसला ने ही डिजाइन की थी

सारा अली खान का ब्लैक एंड व्हाइट मोतियों से बना मैचिंग नेकलेस उनकी ड्रेस पर चार चांद लगा रहा था

उर्वशी रौतेला ने Cannes 2023 के दूसरे आउटफिट के तौर पर एक ऑरेंज रफल्ड गाउन चुना

उर्वशी रौतेला की ये आउटफिट पॉपुलर फैशन डिजाइनर तारिक एडिज ने डिजाइन की थी

उर्वशी रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म Kaibutsu की स्क्रीनिंग के लिए आई हुई हैं

मृणाल ठाकुर ने Cannes 2023 के लिए एक ऑल ब्लैक लुक ऑप्ट किया

मृणाल ठाकुर ने इस खास इवेंट के लिए ध्रुव कपूर की डिजाइन की हुई सीक्विन जैकेट पहनी

मृणाल ठाकुर ने नेटेड स्विमसूट पहना जिसे स्टूडियो वेरांडा ने डिजाइन किया था

Story continues below Advertisement