Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स को लेकर कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एक डेटा से पता चला है कि शेयर बाजार की करीब 90% कंपनियों में म्यूचुअल फंड्स पैसा ही नहीं लगाते हैं। आपने SIP के जरिए कोई ने कोई म्यूचुअल फंड्स स्कीम जरूर खरीदा होगा। देश में इस कुल 427 एक्टिव म्यूचुअल फंड्स स्कीमें हैं। इसमें से 95% स्कीमों ने सिर्फ 382 शेयरों में पैसा लगाया हुआ है
अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 09:48