अक्टूबर में बाजार में करेक्शन के बाद म्यूचुअल फंडों ने इन कंपनियों में बढ़ाया निवेश

पिछले महीने यानी अक्टूबर में भारत समेत पूरा ग्लोबल मार्केट करेक्शन मोड में था। इसकी मुख्य वजह अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और इजराइल और हमास के बीच युद्ध रही। इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.1 पर्सेंट की गिरावट रही, जबकि निफ्टी 50 और निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स क्रमशः 2.8 पर्सेंट और 0.8 पर्सेंट कम हो गया

अपडेटेड Nov 19, 2023 पर 10:00 AM
Story continues below Advertisement
इन कंपनियों में डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज, श्रीराम फाइनेंस, टाटा कम्युनिकेशंस, अरबिंदो फार्मा आदि शामिल हैं।

पिछले महीने यानी अक्टूबर में भारत समेत पूरा ग्लोबल मार्केट करेक्शन मोड में था। इसकी मुख्य वजह अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और इजराइल और हमास के बीच युद्ध रही। इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स (Nifty Midcap 100 index) में 4.1 पर्सेंट की गिरावट रही, जबकि निफ्टी 50 (Nifty 50) और निफ्टी स्मॉलकैप (Nifty smallcap) इंडेक्स क्रमशः 2.8 पर्सेंट और 0.8 पर्सेंट कम हो गया।

करेक्शन की वजह से फंड मैनेजरों को पोर्टफोलियो में आकर्षक वैल्यूएशन पर बेहतर क्वालिटी वाले मिडकैप स्टॉक जोड़ने का मौका मिला। यहां उन मिडकैप स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो म्यूचुअल फंड्स ने खरीदे। स्रोत: ACEMF

वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications)

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में इस स्टॉक को शामिल किया गया: 23


कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 58

इस स्टॉक को किसने शामिल किया?: क्वांट टेक (Quant Teck), यूटीआई इनोवेशन (UTI Innovation) और यूनियन फोकस्ड फंड (Union Focused Fund)

डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज (इंडिया)

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में इस स्टॉक को शामिल किया गया: 21

कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 105

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: इडलवाइस फोकस्ड फंड ( Edelweiss Focused Equity), HSBC कंजम्प्शन (HSBC Consumption) और केनरा रॉब इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Canara Rob Infrastructure Fund)

श्रीराम फाइनेंस

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में स्टॉक को शामिल किया गया: 13

कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 94

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: यूनियन मिडकैप (Union Midcap), इडलवाइस मल्टी कैप ( Edelweiss Multi Cap) और SBI फ्लेक्सिकैप फंड (SBI Flexicap Fund)

टाटा कम्युनिकशंस

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में इस स्टॉक को शामिल किया गया: 10

कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 57

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: क्वांट ईएसजी इक्विटी (Quant ESG Equity), आदित्य बिड़ला एसएल इक्विटी सेविंग्स (Aditya Birla SL Equity Savings) और ICICI प्रूडेंशियल मिडकैप फंड (ICICI Pru Midcap Fund)

अरबिंदो फार्मा

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में इस स्टॉक को शामिल किया गया: 81

कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 7

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: HDFC फार्मा एंड हेल्थकेयर ( HDFC pharma and Healthcare), UTI मल्टी एसेट एलोकेशन ( (UTI Multi Asset Allocation) और महिंद्रा मनुलाइफ मिड कैप फंड (Mahindra Manulife Mid Cap Fund)

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया)

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में स्टॉक को शामिल किया गया: 38

कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 7

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया? एनजे ईएलएसएश टैक्स सेवर (NJ ELSS Tax Saver), श्रीराम फ्लेक्सी कैप (Shriram Flexi Cap) और SBI डिविडेंड यील्ड फंड (SBI Dividend Yield Fund)

इंफो एज (इंडिया)

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में स्टॉक को शामिल किया गया: 73

कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 7

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: UTI इनोवेशन (UTI Innovation), फ्रैंकलिन इंडिया इक्विटी एडवांटेज (Franklin India Equity Advantage) और बंधन कोर इक्विटी फंड (Bandhan Core Equity Fund)

आरईसी (REC)

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में स्टॉक को शामिल किया गया: 114

कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 7

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: SBI पीएसयू (SBI पीएसयू) , एनजे फ्लेक्सी कैप (NJ Flexi Cap) और ITI मिड कैप फंड (ITI Mid Cap Fund)

द रैमको सीमेंट्स

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में स्टॉक को शामिल किया गया: 59

कुल कितनी एक्टिव इक्विटी स्कीम के पास यह स्टॉक है: 7

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: टॉरस इंफ्रास्ट्रक्चर (Taurus Infrastructure), HSBC बिजनेस साइकल्स (HSBC Business Cycles) और LIC MF इक्विटी सेविंग्स फंड (LIC MF Equity Savings Fund)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

अक्टूबर में कितनी नई एक्टिव इक्विटी स्कीम में स्टॉक को शामिल किया गया: 47

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: 7

किन फंडों ने इस स्टॉक को शामिल किया?: बैंक ऑफ इंडिया इंडिया मिड एंड स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट (Bank of India Mid & Small Cap Equity & Debt), टॉरस बैंकिंग एंड फिन सर्व (Taurus Banking & Fin Serv) और बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड (Bank of India Tax Advantage Fund)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2023 9:54 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।