इन 10 स्मॉलकैप शेयरों का इनोवेशन पर है जोर, म्यूचुअल फंड्स ने लगाया बड़ा दांव

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों के बीच इन दिनों इनोवेटिव बिजनेस थीम पर स्कीम लॉन्च करने की होड़ मची है। इन स्कीम को खासतौर से उन कंपिनयों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जो अपने बिजनेस में इनोवेशन पर जोर देती है। पिछले 6 महीने में कम से कम 4 म्यूचुअल फंड हाउस ने इनोवेटिव थीम पर स्कीमें लॉन्च की हैं

अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 10:15 PM
Story continues below Advertisement

Innovative Theame Mutual Funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों के बीच इन दिनों इनोवेटिव बिजनेस थीम पर स्कीम लॉन्च करने की होड़ मची है। इन स्कीम को खासतौर से उन कंपिनयों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जो अपने बिजनेस में इनोवेशन पर जोर देती है। पिछले 6 महीने में कम से कम 4 म्यूचुअल फंड हाउस ने इनोवेटिव थीम पर स्कीमें लॉन्च की हैं। इनमें ICICI प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया, यूनियन और UTI म्यूचुअल फंड शामिल हैं। यहां तक कि 'बड़ौदा BNP पारिबास म्यूचुअल फंड' ने भी ऐसी ही एक स्कीम लॉन्च करने के लिए SEBI के पास आवेदन जमा कराया है।

ये स्कीमें उन कंपनियों को पहचनाने की कोशिश करती हैं, जो अपने उत्पादन या रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए तमाम तरीके के इनोवेशन का इस्तेमाल कर रही हैं। फिर चाहे वो कंपनी किसी भी सेक्टर्स की हो। फिलहाल उन्हें ई-कॉमर्स, फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, डेटा एनालिटिक्स और क्लाउड कंप्यूटिंग सेक्टर में ऐसी कंपनियां दिख रही हैं।

चूंकि अगली पीढ़ी की इनोवेटिव कंपनी आने की सबसे अधिक उम्मीद मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट से हैं। ऐसे में इन कंपनियों ने इस सेगमेंट में भी काफी निवेश किया है। यहां हम आपको 10 ऐसे ही स्मॉलकैप शेयर बता रहे हैं, जिनके इनोवेटिव बिजनेस मॉडल के चलते इन स्कीमों ने निवेश किया है। आंकड़े अक्टूबर 2023 तक के हैं और इनका स्रोत ACEMF है।


1. रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies)

इंडस्ट्री: कंप्यूटर - सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: UTI इनोवेशन, ICICI प्रू इनोवेशन

2. नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies)

इंडस्ट्री: डिजिटल एंटरटेनमेंट

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: UTI इनोवेशन, यूनियन इनोवेशन एंड ऑपर्च्यूनिटीज

यह भी पढ़ें- ये 4 शेयर फरवरी में बन सकते हैं रॉकेट, मिलेगा ₹4,700 करोड़ का निवेश, अभी से रखें नजर

3. एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies)

इंडस्ट्री: एयरोस्पेस एंड डिफेंस

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: UTI इनोवेशन, यूनियन इनोवेशन एंड अपॉर्चुनिटीज

4. एफल इंडिया (Affle India)

इंडस्ट्री: आईटी इनेबल्ड सर्विसेज

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: निप्पॉन इंडिया इनोवेशन, UTI इनोवेशन

5. प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries)

इंडस्ट्री: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: UTI इनोवेशन, यूनियन इनोवेशन एंड अपॉर्चुनिटीज

6. CE Info Systems (सीई इंफो सिस्टम्स)

इंडस्ट्री: सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: UTI इनोवेशन, यूनियन इनोवेशन एंड अपॉर्चुनिटीज

7. हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)

इंडस्ट्री: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: ICICI प्रू इनोवेशन, यूनियन इनोवेशन

एंड अपॉर्चुनिटीज

8. इंडियामार्ट इंटरमेश (Indiamart Intermesh)

इंडस्ट्री: इंटरनेट एंड कैटलॉग रिटेल

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: UTI इनोवेशन, यूनियन इनोवेशन एंड ऑपर्च्यूनिटीज

यह भी पढ़ें- Tata Power के शेयरों में 3% का उछाल, IOC के साथ इस समझौते के बाद उछले शेयर

9. लैटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics)

इंडस्ट्री: सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: UTI इनोवेशन

10. नियोजेन केमिकल्स (Neogen Chemicals)

इंडस्ट्री: स्पेशियालिटी केमिकल

किन म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया?: यूनियन इनोवेशन एंड ऑपर्च्यूनिटीज

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 11, 2023 10:15 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।