इन 10 स्मॉलकैप शेयरों का इनोवेशन पर है जोर, म्यूचुअल फंड्स ने लगाया बड़ा दांव
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों के बीच इन दिनों इनोवेटिव बिजनेस थीम पर स्कीम लॉन्च करने की होड़ मची है। इन स्कीम को खासतौर से उन कंपिनयों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जो अपने बिजनेस में इनोवेशन पर जोर देती है। पिछले 6 महीने में कम से कम 4 म्यूचुअल फंड हाउस ने इनोवेटिव थीम पर स्कीमें लॉन्च की हैं
Innovative Theame Mutual Funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों के बीच इन दिनों इनोवेटिव बिजनेस थीम पर स्कीम लॉन्च करने की होड़ मची है। इन स्कीम को खासतौर से उन कंपिनयों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जो अपने बिजनेस में इनोवेशन पर जोर देती है। पिछले 6 महीने में कम से कम 4 म्यूचुअल फंड हाउस ने इनोवेटिव थीम पर स्कीमें लॉन्च की हैं। इनमें ICICI प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया, यूनियन और UTI म्यूचुअल फंड शामिल हैं। यहां तक कि 'बड़ौदा BNP पारिबास म्यूचुअल फंड' ने भी ऐसी ही एक स्कीम लॉन्च करने के लिए SEBI के पास आवेदन जमा कराया है।
ये स्कीमें उन कंपनियों को पहचनाने की कोशिश करती हैं, जो अपने उत्पादन या रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए तमाम तरीके के इनोवेशन का इस्तेमाल कर रही हैं। फिर चाहे वो कंपनी किसी भी सेक्टर्स की हो। फिलहाल उन्हें ई-कॉमर्स, फिनटेक, रिन्यूएबल एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, डेटा एनालिटिक्स और क्लाउड कंप्यूटिंग सेक्टर में ऐसी कंपनियां दिख रही हैं।
चूंकि अगली पीढ़ी की इनोवेटिव कंपनी आने की सबसे अधिक उम्मीद मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट से हैं। ऐसे में इन कंपनियों ने इस सेगमेंट में भी काफी निवेश किया है। यहां हम आपको 10 ऐसे ही स्मॉलकैप शेयर बता रहे हैं, जिनके इनोवेटिव बिजनेस मॉडल के चलते इन स्कीमों ने निवेश किया है। आंकड़े अक्टूबर 2023 तक के हैं और इनका स्रोत ACEMF है।