UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2024) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी आठ उम्मीदवारों की जीत का दावा किया और उन्हें बधाई दी है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार आलोक रंजन ने मंगलवार को हार स्वीकार कर ली। हालांकि, दो सीटों पर सपा को जीत मिली है। प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने खुद को 19 वोट मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, मैं समाचार चैनलों पर यही देख रहा हूं।"