Get App

UP Rajya Sabha Elections: बीजेपी के खाते में गईं UP में राज्यसभा की आठ सीट, समाजवादी पार्टी को दो पर मिली जीत

UP Rajya Sabha Elections: समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के तीन में से दो उम्मीदवार - जया बच्चन और रामजी लाल सुमन ने अपनी-अपनी सीटों पर जीत हासिल की है। तीसरे सपा प्रत्याशी आलोक रंजन ने पहले ही हार मान ली। रंजन ने खुद बताया कि उन्हें महज 19 वोट मिले हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 11:31 PM
UP Rajya Sabha Elections: बीजेपी के खाते में गईं UP में राज्यसभा की आठ सीट, समाजवादी पार्टी को दो पर मिली जीत
UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले सभी आठ बीजेपी उम्मीदवारों को सम्मानित किया

UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2024) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी आठ उम्मीदवारों की जीत का दावा किया और उन्हें बधाई दी है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार आलोक रंजन ने मंगलवार को हार स्वीकार कर ली। हालांकि, दो सीटों पर सपा को जीत मिली है। प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने खुद को 19 वोट मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, मैं समाचार चैनलों पर यही देख रहा हूं।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले सभी आठ बीजेपी उम्मीदवारों को सम्मानित किया। राज्य की 10 राज्यसभा सीटों में से BJP ने 8 और SP ने 2 सीटें जीतीं।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की बाकी उम्मीदवार जया बच्चन को 41 वोट मिले हैं, जबकि रामजी लाल सुमन को 40 वोट मिले हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने हार स्वीकार कर ली है, रंजन ने कहा, "हां। सभी विजेताओं को बधाई, और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) को धन्यवाद जिन्होंने मुझे प्रत्याशी बनाया और सपा के मतदाताओं को धन्यवाद जिन्होंने मुझे वोट दिया।’’

जीत के बाद क्या बोले बीजेपी नेता?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें