Get App

'अब गेंद राष्ट्रीय अध्यक्ष के पाले में है' लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बढ़ा दी अखिलेश यादव की टेंशन!

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखे त्यागपत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि वह बिना पद के भी पार्टी को मजबूत करने के लिए तत्पर रहेंगे। विधान परिषद के सदस्य मौर्य ने पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम 'अपने तौर-तरीके' से जारी रखा और BJP के ‘मकड़जाल’ में फंसे आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के ‘स्वाभिमान’ को जगाने की कोशिश की

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 2:13 PM
'अब गेंद राष्ट्रीय अध्यक्ष के पाले में है' लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बढ़ा दी अखिलेश यादव की टेंशन!
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये कहकर कि 'गेंद अब पार्टी अध्यक्ष के पाले में है', SP अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), यूपी की राजनीति के एक ऐसे नेता हैं, जो अपने विवादित बयानों और दल बदल के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर ऐसी संभावना है कि मौर्य समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को भी अलविदा कह सकते हैं। इसके पीछे कारण बेशक राजनीतिक ही होगा। ये सब तब शुरू हुआ, जब एक दिन पहले मंगलवार को अचानक स्वामी ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। इसके एक दिन बाद यानि बुधवार को उन्होंने ये कहकर कि 'गेंद अब पार्टी अध्यक्ष के पाले में है', SP अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।

दरअसल न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा, "फिलहाल मैंने सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। अब गेंद राष्ट्रीय अध्यक्ष के पाले में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के एक्शन के आधार पर ही मैं आगे कोई निर्णय लूंगा।"

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के नाम अपना त्याग पत्र लिखा और उसको सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि वह बिना किसी पद के भी पार्टी को मजबूत करने के लिए तत्पर रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें