स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), यूपी की राजनीति के एक ऐसे नेता हैं, जो अपने विवादित बयानों और दल बदल के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर ऐसी संभावना है कि मौर्य समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को भी अलविदा कह सकते हैं। इसके पीछे कारण बेशक राजनीतिक ही होगा। ये सब तब शुरू हुआ, जब एक दिन पहले मंगलवार को अचानक स्वामी ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। इसके एक दिन बाद यानि बुधवार को उन्होंने ये कहकर कि 'गेंद अब पार्टी अध्यक्ष के पाले में है', SP अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।