Lok Sabha Elections 2024: एक दौर था, जब उत्तर प्रदेश (UP) में यह तय माना जाता था की राज्य में या तो मायावती (Mayawati) का राज आएगा या मुलायम (Mulayam Singh Yadav) का। 2002 से 2017 तक इन दोनों ने ही उत्तर प्रदेश में राज किया। लेकिन 2014 में एक ऐसा तूफान आया, जिसकी कल्पना शायद किसी ने भी नहीं की थी। जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया, तब भी तमाम राजनीतिक पंडित यही आकलन करते रहे कि उत्तर प्रदेश की जमीन या तो सपा के लिए बनी है या बसपा के लिए। यहां पर अब बीजेपी जैसी तीसरे दल की कोई हैसियत नहीं बची और न ही जगह है। बीजेपी का समय अब गुजर चुका है। यह भी कहा गया कि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हैं और हो सकता है कि वहां पर चुनाव जीत जाएं। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? अरे भाई उत्तर प्रदेश में मोदी जी का क्या काम? लेकिन अब वही उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अभेद्द किला बन चुका है।