कांग्रेस (Congress) विधायक जीशान सिद्दिकी (Zeeshan Siddique) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी नेताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। वो पहले नेता नहीं, जिन्होंने राहुल की 'मंडली' पर निशाना साधा है। एक तरफ कांग्रेस में नेताओं के पलायन का सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ पार्टी छोड़ रहे नेता राहुल गांधी के करीबियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'मंडली' पर एक बार फिर पार्टी को 'बर्बाद' करने का आरोप लगा। राहुल की टीम पर आरोप है कि वो दूसरे नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।