Get App

Lok Sabha Elections 2024: बनने से पहले ही क्यों ढह गया I.N.D.I.A. गुट का किला, लोकसभा चुनाव में क्या करेगी कांग्रेस?

Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं से पहले जब ये पूछा जाता था कि सीट शेयरिंग कब होगी, तब वह एक ही जवाब देते थे कि जनवरी के आखिर तक सीट बंटवारे की बात फाइनल कर ली जाएगी, लेकिन जनवरी तो निकला ही फरवरी आते-आते गठबंधन के साथी एक-एक कर गुट से बाहर हो लिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 8:30 PM
Lok Sabha Elections 2024: बनने से पहले ही क्यों ढह गया I.N.D.I.A. गुट का किला, लोकसभा चुनाव में क्या करेगी कांग्रेस?
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के जंतर-मंतर पर लोकतंत्र बचाओ प्रदर्शन के दौरान I.N.D.I.A. गुट के नेता

Lok Sabha Elections 2024: पिछले साल जुलाई में विपक्षी दलों ने मिल कर एक नया गठबंधन बनाया था, जिसका नाम रखा गया- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A.) वैसे तो ये गुट आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत ओर बढ़ने से रोकने के लिए बनाया गया था, लेकिन समय के साथ-साथ अब विपक्षी एकता का किला ढहता दिखाई दे रहा है। इस गुट के सभी प्रमुख दलों- तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP), जनता दल-यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस (Congress) से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

विपक्षी दलों और कांग्रेस के बीच तनाव अब खुलकर सामने आ गया है, क्योंकि समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला होने तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) में शामिल होने से इनकार कर दिया।

रिपोर्टों से पता चलता है कि सपा और कांग्रेस दोनों 19 फरवरी को हुई सीट-बंटवारे की बातचीत पर किसी निर्णय पर पहुंचने में विफल रहे हैं, क्योंकि अखिलेश यादव कांग्रेस को बिजनौर, बलिया और मुरादाबाद सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं।

India Today ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया, सपा का गढ़ मानी जाने वाली बलिया सीट पर कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए चुनाव लड़ रही थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा ने मुरादाबाद सीट जीती थी, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें