Lok Sabha Elections 2024: छोटे दल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में क्या करेंगे? यह तो सभी जानना चाहते हैं, लेकिन अजब-गजब कहानी है उत्तर प्रदेश (UP) के कई छोटे दलों की। हर बड़ा दल इन दलों से चुनावी गठबंधन करने को लालाइत है, लेकिन इनके बार-बार रंग बदलने से परेशान भी। 2024 के लोकसभा चुनाव में यह दावा कर रहे हैं कि उनके बिना तो कोई चुनाव जीत ही नहीं सकता। इस चुनाव में यह कितना असर डालेंगे और अंत में किसके साथ खड़े हो जाएंगे यह सवाल भी बड़ा है। कुछ तो है कि ये दल बड़े दलों को चुनावी वैतरणी पार कराने की गारंटी लेते हैं। क्या है उनकी ताकत जो बड़े से बड़े दल इनसे समझौता करने को विवश हो जाते हैं। वो भी उनकी कुछ शर्तों के अनुसार।