Get App

Lok Sabha Elections 2024: तो राहुल ने स्वीकार ली अमेठी से चुनाव लड़ने की स्मृति ईरानी की चुनौती! केंद्रीय मंत्री ने जयराम रमेश को क्यों दिया धन्यवाद

Lok Sabha Elections 2024: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से हराने वालीं स्मृति ईरानी ने उन्हें सिर्फ अमेठी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा, ''मैं राहुल गांधी को चुनौती देती हूं कि वह केवल अमेठी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़कर दिखायें

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 11:09 PM
Lok Sabha Elections 2024: तो राहुल ने स्वीकार ली अमेठी से चुनाव लड़ने की स्मृति ईरानी की चुनौती! केंद्रीय मंत्री ने जयराम रमेश को क्यों दिया धन्यवाद
Lok Sabha Elections: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जयाराम रमेश को क्यों दिया धन्यवाद

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मंगलवार को अमेठी (Amethi) के पूर्व सांसद की ओर से उनकी चुनौती को 'स्वीकार' करने के लिए जयराम रमेश (Jairam Ramesh) को 'धन्यवाद' दिया। ईरानी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनके खिलाफ फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। अमेठी में मौजूद सांसद ने मीडिया से कहा, “मुझे खुशी है कि जयराम रमेश ने मेरी चुनौती स्वीकार कर ली है कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती के बिना अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "एक सामान्य BJP कार्यकर्ता होने के नाते मैं इस चुनौती का स्वागत करती हूं। आज, हमारे कार्यकर्ता CEC के माध्यम से राहुल गांधी की तरफ से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने का इंतजार कर रहे होंगे।”

दरअसल सोमवार को, सबसे पुरानी पार्टी के महासचिव, मीडिया, रमेश ने कहा कि अमेठी के मतदाताओं को एहसास हो गया है कि उन्होंने पांच साल पहले गलती की थी। हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यहां से राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर अंतिम फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से ही लिया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें