Get App

Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस-CPI केरल में दुश्मन, लेकिन बाहर BFF हैं', पीएम मोदी का लेफ्ट और राहुल गांधी पर हमला

Lok Sabha Elections 2024: तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब बीजेपी यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने का काम किया। पीएम ने इस दौरान गगनयान मिशन के लिए नामित अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को एस्ट्रोनॉट विंग प्रदान किए

Akhileshअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 3:25 PM
Lok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस-CPI केरल में दुश्मन, लेकिन बाहर BFF हैं', पीएम मोदी का लेफ्ट और राहुल गांधी पर हमला
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपनी हार मान चुका है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और CPI(M) के नए गठबंधन का हाल क्या है। उनका एक ही ट्रैकरिकॉर्ड है कि कैसे उन्होंने देश को दशकों तक एक ही परिवार के कब्जे में रखा। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन बाकी देश में ये एक-दूसरे के BFF यानि बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह लोग कांग्रेस के युवराज को केरल से बाहर रहने की नसीहत दे रहे हैं लेकिन केरल के बाहर बगल-बगल में बैठकर चाय समोसा खाते है।

पढ़ें, संबोधन की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने कहा कि केरल की राज्य सरकार के लगातार असहयोग के बावजूद केरल भारत सरकार की प्राथमिकता पर रहा है। भारत सरकार ने ही तय किया है कि केंद्र सरकार की सारी नौकिरियों की परीक्षाएं मलयालम समेत सभी स्थानीय भाषाओं में कराई जाए।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने कभी केरल या देश के किसी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा। जब बीजेपी यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया। गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें