Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और CPI(M) के नए गठबंधन का हाल क्या है। उनका एक ही ट्रैकरिकॉर्ड है कि कैसे उन्होंने देश को दशकों तक एक ही परिवार के कब्जे में रखा। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन बाकी देश में ये एक-दूसरे के BFF यानि बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह लोग कांग्रेस के युवराज को केरल से बाहर रहने की नसीहत दे रहे हैं लेकिन केरल के बाहर बगल-बगल में बैठकर चाय समोसा खाते है।