Get App

Lok Sabha Elections 2024: इस लोकसभा चुनाव में क्या मायावती पर बरसेगा दलित वोट? पार्टियों के बीच में होगी जोरदार जंग!

Lok Sabha Elections 2024: आखिर वह कौन से कारण है की BSP को लेकर दलितों के बीच यह सवाल उठे हैं की उन्हें दलित वोट एकजुट होकर मिलेगा या नहीं। लखनऊ के पास सहपुरवा गांव के भरत, जो BSP के कैडर भी रहे हैं, कहते हैं कि कुछ ऐसी बातें हुईं, जिससे BSP के प्रति समर्थक मतदाताओं का मोह भंग हुआ

Brijesh Shuklaअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 6:09 PM
Lok Sabha Elections 2024: इस लोकसभा चुनाव में क्या मायावती पर बरसेगा दलित वोट? पार्टियों के बीच में होगी जोरदार जंग!
Lok Sabha Elections 2024: इस लोकसभा चुनाव में क्या मायावती पर बरसेगा दलित वोट?

Lok Sabha Elections 2024: दलित मतदाता (Dalit Voters) किसके साथ है? क्या कभी मायावती के साथ मजबूती से खड़ा दलित मतदाता, अब भी उनके साथ है या नहीं? यह सवाल उत्तर प्रदेश में हर किसी की जुबान पर है और यह जानने को बेताबी भी कि इस बार दलित मतदाता मायावती के साथ एकजुट होकर जाएगा या नहीं। मायावती के लिए यह सबसे मुश्किल चुनौती है कि वह अपने कैडर को एकजुट करें और एक बार फिर यह संदेश दें कि उनके साथ दलित मतदाता था और अभी है। आखिर यह सवाल उठे ही क्यों कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दलित मतदाताओ का रुख कैसा रहेगा? 2012 तक दलित मतदाताओ का बड़ा वर्ग मजबूती से मायावती के साथ खड़ा था, लेकिन वह कौन से कारण हैं, जिसके कारण दलित मतदाताओं के रुख को लेकर किंतु-परंतु शब्द लग गए।

एक दौर था, जब दलित मतदाता कांग्रेस पार्टी के साथ था और कांग्रेस के बाकी नेताओं के साथ ही बाबू जगजीवन राम भी उसके दिल के करीब थे। बाबू जगजीवन राम प्रधानमंत्री पद के करीब भी पहुंचे, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं बन सके। वक्त बदला बाबू जगजीवन राम के बाद काशीराम का उदय हुआ, जो आक्रामक राजनीति पर ज्यादा भरोसा करते थे और वह दलितों को उनके स्वाभिमान से जोड़ रहे थे। वह अपनी ताकत बता रहे थे। यह समझाने का प्रयास कर रहे थे कि भारत का शासक दलित वर्ग से होना चाहिए, तभी दलितों का उत्थान और कल्याण होगा।

उनके साथ मायावती जैसी नेता थी, जो आक्रामक भी थी और राजनीति के गुर भी समझती थीं। समय ने ऐसा पलटा खाया कि दलित मतदाता कांग्रेस से दूर हुआ और BSP उसके नजदीक आ गई। दलितों की पहली पसंद BSP ही बनी और काशीराम उनके महानायक।

मायावती में काशीराम वाला करिश्मा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें