Lok Sabha Elections 2024: दलित मतदाता (Dalit Voters) किसके साथ है? क्या कभी मायावती के साथ मजबूती से खड़ा दलित मतदाता, अब भी उनके साथ है या नहीं? यह सवाल उत्तर प्रदेश में हर किसी की जुबान पर है और यह जानने को बेताबी भी कि इस बार दलित मतदाता मायावती के साथ एकजुट होकर जाएगा या नहीं। मायावती के लिए यह सबसे मुश्किल चुनौती है कि वह अपने कैडर को एकजुट करें और एक बार फिर यह संदेश दें कि उनके साथ दलित मतदाता था और अभी है। आखिर यह सवाल उठे ही क्यों कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दलित मतदाताओ का रुख कैसा रहेगा? 2012 तक दलित मतदाताओ का बड़ा वर्ग मजबूती से मायावती के साथ खड़ा था, लेकिन वह कौन से कारण हैं, जिसके कारण दलित मतदाताओं के रुख को लेकर किंतु-परंतु शब्द लग गए।