Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के सीनियर नेता एवं पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी आगामी तीन-चार दिनों में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की लोकप्रियता के कारण पूरे देश और राज्य में BJP के पक्ष में माहौल है। बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग मार्च के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।