Get App

Lok Sabha Elections 2024: कामकाज की कसौटी पर मौजूदा सांसदों को टिकट देगी BJP, कई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार बदलना है मजबूरी

Lok Sabha Elections 2024: कुल 80 लोकसभा क्षेत्र में से कुल 64 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को विजय मिली थी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले उसे लगभग 9 सीटों का नुकसान हुआ था। जबकि सपा बसपा और RLD गठबंधन को 15 और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही हासिल हुई थी। पार्टी 16 सीटों पर हारी थी

Brijesh Shuklaअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 6:15 AM
Lok Sabha Elections 2024: कामकाज की कसौटी पर मौजूदा सांसदों को टिकट देगी BJP, कई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार बदलना है मजबूरी
Lok Sabha Elections 2024: कामकाज की कसौटी पर मौजूदा सांसदों को टिकट देगी BJP

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के लगभग 30 से ज्यादा बीजेपी सांसदो की सांसे अटकी हुई है। चर्चा यह है कि इसबार बीजेपी नेतृत्व सांसदों के कामकाज की कसौटी पर टिकटों का बंटवारा करेगा। सभी की नजर जिन महत्वपूर्ण सीटों की ओर है, उनमें अयोध्या सबसे प्रमुख है। अयोध्या की चर्चा पूरे देश में है और बीजेपी के लिए यह सीट बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस सीट पर लल्लू सिंह बीजेपी के सांसद हैं। क्या पार्टी अयोध्या में किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतारेगी? इस मुद्दे को लेकर चर्चा काफी गर्म है, लेकिन इतना साफ है की अयोध्या में कोई भारी भरकम प्रत्याशी मैदान में उतरेगा। वह कौन होगा इसको लेकर तमाम अटकलें लगती रहती हैं।

सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी की तरफ से कराए गए अलग-अगग सर्वे से जो बातें उभर के आई हैं, उससे तो यही लगता है कि कई सांसद अपने काम पर खरे नहीं उतरे। कई सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे पर थे और हैं। क्षेत्र से उनका ज्यादा सरोकार नहीं रहा। इसलिए पार्टी यह जांच कर रही है की कौन सा सांसद चुनाव जीत पाएगा कौन नहीं।

इसके साथ ही BJP अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) समेत अपना दल, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी और संजय निषाद की निषाद पार्टी को भी सीट देंगी। यह साफ है कि इस बार सांसदों के कामकाज का लेखा-जोखा भी बहुत ही कड़ाई से लिया जा रहा है और टिकट में बड़ी संख्या में बदलाव भी होंगे। साथ ही उन क्षेत्रों में प्रत्याशियों की तलाश हो रही है, जहां पिछली बार बीजेपी चुनाव हार गई थी।

उत्तर प्रदेश में अपनी जीत का रिकॉर्ड बनाना है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें