Get App

Lok Sabha Elections 2024: 'वायनाड के लिए हमें क्यों छोड़ दिया?' गांधी परिवार से नाराज हैं अमेठी के लोग! मुश्किल है लोकसभा चुनाव की राह

Lok Sabha Elections 2024: अमेठी लोकसभा सीट के इतिहास पर एक नजर डालें, तो दिखेगा कि इस संसदीय क्षेत्र में ज्यादातार कांग्रेस का ही दबदबा रहा है। इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक की जनता ने दूसरे दलों के मुकाबले कांग्रेस पर ज्यादा भरोसा जताया है, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने अपना मूड और पसंद बदली और बीजेपी से स्मृति इरानी को चुना, देखना होगा कि इस बार अमेठी में गांधी परिवार से कोई मैदान में उतरता भी है या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 2:56 PM
Lok Sabha Elections 2024: 'वायनाड के लिए हमें क्यों छोड़ दिया?' गांधी परिवार से नाराज हैं अमेठी के लोग! मुश्किल है लोकसभा चुनाव की राह
Lok Sabha Elections 2024: एक पब्लिक रैली और विजयभेरी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा

Lok Sabha Elections 2024: नाम नहीं काम बोलता है....अमेठी (Amethi) में चाय की दुकान चलाने वाले राजेश जयसवाल का कुछ इस अंदाज में आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में कांग्रेस (Congress) के भाग्य के बारे में बताते हैं। गांधी परिवार का यह इलाका गतिविधियों से भरपूर है। कांग्रेस के कभी न दिखने वाले पार्टी कार्यकर्ता अचानक सामने आ गए हैं, क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) उस इलाके से होकर गुजरने वाली है, जहां से वह दो बार चुनकर संसद पहुंचे। पिछले पांच सालों में यह उनकी तीसरी यात्रा है।

चाय के दौरान, स्थानीय लोग पूछते हैं, “क्या वह (राहुल) आपको गंभीर लगते हैं? उन्होंने हमें वायनाड के लिए क्यों छोड़ दिया? जब वह हमारे सांसद थे, तब भी वह कम ही आते थे और अपने दोस्तों को दिल्ली से घुमाने के लिए ले आते थे। कोई काम नहीं हुआ।”

कांग्रेस से बीजेपी में आए अमेठी के राजा संजय सिंह ने News18 से कहा, "यहां बहुत काम हुआ है। सच कहें तो राजीव और सोनिया गांधी ने यहां से बहुत कुछ किया, लेकिन राहुल गांधी ने कुछ नहीं किया।"

अमेठी को लेकर अटकलें हुईं तेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें