Lok Sabha Elections 2024: नाम नहीं काम बोलता है....अमेठी (Amethi) में चाय की दुकान चलाने वाले राजेश जयसवाल का कुछ इस अंदाज में आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में कांग्रेस (Congress) के भाग्य के बारे में बताते हैं। गांधी परिवार का यह इलाका गतिविधियों से भरपूर है। कांग्रेस के कभी न दिखने वाले पार्टी कार्यकर्ता अचानक सामने आ गए हैं, क्योंकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) उस इलाके से होकर गुजरने वाली है, जहां से वह दो बार चुनकर संसद पहुंचे। पिछले पांच सालों में यह उनकी तीसरी यात्रा है।