PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट का आंकड़ा पार कर जाएगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, संसद में विपक्षी नेता भी कह रहे हैं कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 से अधिक सीट मिलेंगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन (केंद्र और राज्य सरकार) की सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय के सदस्यों की एक जनसभा संबोधित कर रहे थे।