Get App

'डबल इंजन की सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है', झाबुआ में बोले पीएम मोदी- 'लोकसभा चुनाव में BJP 370 की संख्या पार करेगी'

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के हितों के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्षी कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के समय ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 5:26 PM
'डबल इंजन की सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है', झाबुआ में बोले पीएम मोदी- 'लोकसभा चुनाव में BJP 370 की संख्या पार करेगी'
PM Modi in MP: प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट का आंकड़ा पार कर जाएगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, संसद में विपक्षी नेता भी कह रहे हैं कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 से अधिक सीट मिलेंगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन (केंद्र और राज्य सरकार) की सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश में 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद झाबुआ जिले में आदिवासी समुदाय के सदस्यों की एक जनसभा संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से आगामी चुनाव में बीजेपी को लोकसभा की 543 में से 370 सीट जीताने के लिए पिछले तीन चुनावों में प्रत्येक बूथ पर पार्टी को मिले सबसे अधिक मत की तुलना में 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं संसद में विपक्षी नेता भी अब NDA के लिए "अबकी बार 400 पार" बात कह रहे हैं। PM मोदी ने कहा, "मुझे यकीन है कि BJP का कमल चुनाव चिह्न निश्चित रूप से अपने दम पर 370 का आंकड़ा पार कर जाएगा।"

PM ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए झाबुआ नहीं आए हैं। बल्कि हालिया विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में मिले जबरदस्त समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद देने के खातिर एक 'सेवक' के रूप में आए हैं। बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है।

'डबल इंजन की सरकार दोगुनी तेजी से काम कर रही है'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें