Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची चुनाव से कई माह पहले जारी करती थी, लेकिन अभी तक BSP के एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। क्या BSP सुप्रीमो ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण की रणनीति पर बदलाव किया है। लेकिन चर्चा यह भी है कि चुनाव लड़ने वाले मजबूत प्रत्याशियों की तलाश हो रही है। पार्टी की लगातार हार के बाद BSP का वह रुतबा नहीं रह गया है, जो पहले हुआ करता था। मजबूत प्रत्याशियों का इंतजार हो रहा है। BSP समर्थक सूची के देर में जारी करने को रणनीति का हिस्सा बताते हैं।