Get App

Lok Sabha Elections 2024: मायावती को बड़ा झटका, BSP सांसद रितेश पांडेय BJP में हुए शामिल

Lok Sabha Elections 2024: 'हाथी' का साथ छोड़कर आंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए रितेश पांडे रविवार को ही दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में रितेश पांडे BJP में शामिल हुए

Akhileshअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 2:07 PM
Lok Sabha Elections 2024: मायावती को बड़ा झटका, BSP सांसद रितेश पांडेय BJP में हुए शामिल
Lok Sabha Elections 2024: रितेश पांडे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से लोकसभा सांसद हैं

Lok Sabha Elections 2024: अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी प्रमुख मायावती को बड़ा झटका देते हुए उत्‍तर प्रदेश के आंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए रितेश पांडेय ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हाथी का साथ छोड़कर पांडे रविवार को ही दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में रितेश पांडे BJP में शामिल हुए। इससे पहले BSP प्रमुख मायावती को लिखे इस्तीफे की प्रति पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की।

इस बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार को X पर सिलसिलेवार पोस्‍ट में रितेश पांडेय का जिक्र किए बिना अपनी पार्टी के सांसदों से पूछा कि "क्या स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे लोगों को टिकट देना संभव है।" BSP प्रमुख को संबोधित पत्र में रितेश पांडेय ने पार्टी से विधायक और फिर सांसद चुने जाने की अपनी राजनीतिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए यह शिकायत की कि ''मुझे लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्‍तर पर संवाद किया जा रहा है। मैंने अपने शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क के अनगिनत प्रयास किये लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला।''

'पार्टी को मेरी जरूरत नहीं'

पांडेय ने कहा, ''मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई आवश्यकता नहीं रही, इसलिए प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के अलावा मेरे समक्ष कोई विकल्प नहीं है। पार्टी से नाता तोड़ने का यह निर्णय भावनात्मक रूप से एक कठिन निर्णय है।'' उन्‍होंने कहा, ''मैं इस पत्र के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं और आपसे आग्रह है कि मेरे इस त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार किया जाए।''

सब समाचार

+ और भी पढ़ें