Farmers Protest 2024: दो साल पहले करीब एक साल तक चले आंदोलन के बाद किसान एक बार फिर सड़क पर हैं। गाड़ियों और ट्रैक्टर के साथ बड़े-बड़े काफिले लेकर हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) के किसान राजधानी दिल्ली की सीमा पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च (Delhi Chalo March) को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर प्रशासन ने रोक कर रखा है, जहां पुलिस और किसानों के बीच कई झड़पों की भी खबर सामने आई। बता दें कि इस साल होने वाला लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) अब बमुश्किल दो महीने दूर है, लिहाजा आंदोलन की टाइमिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं आंदोलन के शुरू होते ही कांग्रेस ने भी MSP की गारंटी का कार्ड खेल दिया। ऐसे में सवाल ये उठता है कि किसानों के आंदोलन से आम चुनावों में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है? आइए जानते हैं यहां...