Get App

Chunavi Chaupal: PM मोदी ने अभी ही मंत्रियों से मांगा नई सरकार के 100 दिनों का एजेंडा, विपक्ष का खत्म नहीं हो रहा सीट शेयरिंग का टंटा

Chunavi Chaupal: चुनाव के टाइम पर एक आम नेता क्या सोचता होगा कि उसे कैसी रणनीति बनानी है? प्रचार में कहां क्या बोलना है? और भी बहुत कुछ, लेकिन अब सोचिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले चुनाव को लेकर क्या कुछ सोचते होंगे। सबसे पहले तो उनके आत्म विश्वास को मानना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने केंद्री की आखिरी कैबिनेट बैठक में जो अपना आत्मविश्वास दिखाया, वो जबरदस्त है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 8:55 PM
Chunavi Chaupal: PM मोदी ने अभी ही मंत्रियों से मांगा नई सरकार के 100 दिनों का एजेंडा, विपक्ष का खत्म नहीं हो रहा सीट शेयरिंग का टंटा
Chunavi Chaupal: PM मोदी ने अभी ही मंत्रियों से मांगा नई सरकार के 100 दिनों का एजेंडा, विपक्ष का खत्म नहीं हो रहा सीट शेयरिंग का टंटा

Chunavi Chaupal: कहते हैं कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) जीत को लेकर जितने आत्म विश्वास में हैं, उससे कई गुना ज्यादा विश्वास उन्हें विपक्ष के खराब प्रदर्शन का है। चुनाव के टाइम पर एक आम नेता क्या सोचता होगा कि उसे कैसी रणनीति बनानी है? प्रचार में कहां क्या बोलना है? और भी बहुत कुछ, लेकिन अब सोचिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले चुनाव को लेकर क्या कुछ सोचते होंगे। सबसे पहले तो उनके आत्म विश्वास को मानना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने केंद्री की आखिरी कैबिनेट बैठक में जो अपना आत्मविश्वास दिखाया, वो जबरदस्त है।

दरअसल उन्होंने अपने मंत्रियों से एक बड़ा ही अहम सवाल पूछा, और वो ये था कि "हमारे सत्ता में वापस आने पर अगले 100 दिनों के लिए आपकी क्या योजना है? उधर विपक्ष अभी सीट शेयरिंग, गठबंधन, नाराजगी, मनाना इसमें ही फंसा है। जबकि दूसरी तरफ चुनाव में हार-जीत की चर्चा छोड़िए, चर्चा इस पर हो रही है कि जब तीसरी बार बीजेपी सत्ता में आएगी, तो शुरुआती 100 दिनों का क्या एजेंडा होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, बैठक के दौरान, मंत्रियों को 2024 से 2029 तक अगले पांच साल के कार्यकाल में किस क्षेत्र पर सबसे ज्यादा फोकस करना है, ये तक तय करने के लिए भी कहा गया है।

खुर्शीद का छलका दर्द

अब आतें विपक्षी खेमे में, तो यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को अभी दो दिन भी ठीक से नहीं हुए, लेकिन मनमुटाव शुरू हो गया। कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने एक बड़ा भावुक सा पोस्ट किया। उन्होंने X पर लिखा, "फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इम्तहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सब के मुस्तकबिल का है। आने वाली नस्लों का है। किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं । टूट सकता हूं, झुकूंगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नघमे सुनाता रहूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें