Chunavi Chaupal: कहते हैं कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) जीत को लेकर जितने आत्म विश्वास में हैं, उससे कई गुना ज्यादा विश्वास उन्हें विपक्ष के खराब प्रदर्शन का है। चुनाव के टाइम पर एक आम नेता क्या सोचता होगा कि उसे कैसी रणनीति बनानी है? प्रचार में कहां क्या बोलना है? और भी बहुत कुछ, लेकिन अब सोचिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले चुनाव को लेकर क्या कुछ सोचते होंगे। सबसे पहले तो उनके आत्म विश्वास को मानना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने केंद्री की आखिरी कैबिनेट बैठक में जो अपना आत्मविश्वास दिखाया, वो जबरदस्त है।