Get App

'विवादित बयानों से बचें' लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने प्रभारियों को दिया मंत्र, सौंपी गईं ये जिम्मेदारियां

Lok Sabha Elections 2024: जनवरी के आखिरी हफ्ते में बीजेपी ने 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए थे, जिनमें यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य भी शामिल थे। जय पांडा को यूपी का चुनाव प्रमुख नियुक्त किया गया, जहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। बीजेपी दो प्रमुख विषयों हिंदुत्व और विकास पर प्रचार करने उतरेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 10:03 PM
'विवादित बयानों से बचें' लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने प्रभारियों को दिया मंत्र, सौंपी गईं ये जिम्मेदारियां
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की बैठक के दौरान BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले किए जाने वाले कामों पर चर्चा करने और रणनीति बनाने के लिए शनिवार को अपने सभी राज्य प्रभारियों और सह-प्रभारियों को बुलाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से तय 370 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया गया। सूत्रों ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने प्रभारियों से आगामी चुनावों को गंभीरता और समर्पण के साथ करने को कहा।

उन्होंने CNN-News18 को बताया, "जमीन पर काम करते समय, सभी को यह दिखाना होगा कि यह उन नेताओं का समन्वित प्रयास है, जिन्हें केंद्र ने राज्य टीम के साथ जिम्मेदारी दी है।"

मोदी सरकार के 10 सालों के कामकाज का करें प्रचार

उन्होंने आगे कहा कि इस बात पर चर्चा हुई कि पिछले 10 सालों में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से किए गए कामों पर जोर दिया जाना चाहिए। एक और सूत्र ने कहा, "जमीनी स्तर पर हर एक नेता को जितना संभव हो सके उतने लोगों से जुड़ना चाहिए और उन्हें सरकार की तरफ से किए गए कामों के बारे में बताना चाहिए, और सत्ता में बने रहने और जनता के हित के लिए काम करने की इसकी लंबे समय योजनाएं हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें