Get App

JG Chemicals IPO 5 मार्च को होगा ओपन, प्राइस बैंड हुआ फिक्स

JG Chemicals: यह पश्चिम बंगाल की कंपनी है। कंपनी के प्रोडक्ट कई इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल किए जाते हैं। वित्त वर्ष 2023 में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 56.8 करोड़ रुपये रहा था। JG Chemicals के प्रमोटर सुरेश झुनझुनवाला, अनिरुद्ध झुनझुनवाला हैं। एंकर निवेशक JG Chemicals IPO में 4 मार्च को बोली लगा सकेंगे। 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 10:51 AM
JG Chemicals IPO 5 मार्च को होगा ओपन, प्राइस बैंड हुआ फिक्स
JG Chemicals IPO में कंपनी 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।

JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड बनाने वाली जेजी केमिकल्स के आईपीओ की डेट और प्राइस बैंड फिक्स हो गए हैं। यह पब्लिक इश्यू 5 मार्च को ओपन होने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एंकर निवेशक जेजी केमिकल्स इश्यू में 4 मार्च को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की क्लोजिंग 7 मार्च को होगी। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर 251.19 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में कंपनी 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 39 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट, जयंती कमर्शियल, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (HUF) और अनिरुद्ध झुनझुनवाला (HUF) OFS में शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

JG Chemicals पश्चिम बंगाल की कंपनी है। आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 91.06 करोड़ रुपये को सहायक कंपनी बीडीजे ऑक्साइड्स में निवेश किया जाएगा। 35 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। बाकी बचे पैसों को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अलग रखा जाएगा। Centrum Capital, Emkay Global Financial Services, Keynote Financial Services इस आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर हैं।

JG Chemicals IPO का रिजर्व हिस्सा

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। आईपीओ क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 11 मार्च को होगी। कंपनी के प्रमोटर सुरेश झुनझुनवाला, अनिरुद्ध झुनझुनवाला हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें