JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड बनाने वाली जेजी केमिकल्स के आईपीओ की डेट और प्राइस बैंड फिक्स हो गए हैं। यह पब्लिक इश्यू 5 मार्च को ओपन होने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एंकर निवेशक जेजी केमिकल्स इश्यू में 4 मार्च को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ की क्लोजिंग 7 मार्च को होगी। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर 251.19 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में कंपनी 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 39 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट, जयंती कमर्शियल, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (HUF) और अनिरुद्ध झुनझुनवाला (HUF) OFS में शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।