Get App

फॉरेन इनवेस्टर्स इंडिया में दिखा रहे ज्यादा दिलचस्पी, इंडिया के लौटेंगे अच्छे दिन, Goldman Sachs ने बताई यह वजह

Goldman Sachs Group के चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट शांतनु सेनगुप्ता (Santanu Sengupta) ने कहा है कि इंडिया ने करोना की महामारी के दौरान भी 50-55 अरब डॉलर का फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) हासिल किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2022 पर 4:11 PM
फॉरेन इनवेस्टर्स इंडिया में दिखा रहे ज्यादा दिलचस्पी, इंडिया के लौटेंगे अच्छे दिन, Goldman Sachs ने बताई यह वजह
सेनगुप्ता ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी बहुत अच्छी स्थिति में है।

विदेशी निवेशक (Foreign Investors) इंडियन मार्केट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दरअसल, इंडिया अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ा रहा है। यह अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बना रहा है। Goldman Sachs Group के चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट शांतनु सेनगुप्ता (Santanu Sengupta) ने ये बातें कही हैं। ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इंडियन मार्केट और इंडियन इंकोनॉमी के बारे में कई बातें बताई।  उन्होंने कहा है कि इंडिया ने करोना की महामारी के दौरान भी 50-55 अरब डॉलर का फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) हासिल किया है। इसकी एक वजह यह है कि इनवेस्टर्स डिजिटल न्यू इकोनॉमी एसेट्स वाले मार्केट्स में निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

सरकार के उपायों का दिख रहा असर

उन्होंने कहा कि सरकार ने इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग बेस बढ़ाने वाले कंपनियों के लिए इनसेंटिव का ऐलान किया है। इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। इंडिया में इनवेस्ट करने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) खासकर फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट में काफी दिलचस्पी देखने को मिली है।

विदेश निवेश अट्रैक्ट करने का शानदार मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें