Ram Mandir Mahaprasad: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होच का है। इसमें आने वाले भक्तों को विशेष रूप से एक महाप्रसाद बॉक्स (Mahaprasad box) तैयार किया गया था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित अतिथियों को मिलने वाला यह प्रसाद खास था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अतिथियों को देने के लिए 15000 प्रसाद के पैकेट तैयार करवाए थे। इस प्रसाद के पैकेट में गुड़ रेवड़ी, रामदाने की चिक्की के साथ अक्षत और रोली भी प्रसाद स्वरूप दी गई थी। वहीं रोली अक्षत की भी विशेष पैकिंग की गई थी। प्रसाद के पैकेट में विशेष रूप से विष्णु को प्रिय 'तुलसी दल' को भी दिया गया है।