भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है कि एलॉन मस्क का स्टारलिंक भारत और ग्लोबल स्तर पर वनवेब (OneWeb) के लिए बड़ी चुनौती है। उनका कहना था कि एलॉन मस्क की कंपनी कंज्यूमर सेगमेंट पर टारगेट करती है, जबकि वनवेब का फोकस B2B यूज केस पर है।