Get App

टेलीकॉम टैरिफ कम से कम 300 रुपये ARPU के लेवल पर होना चाहिए: मित्तल

भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है कि एलॉन मस्क का स्टारलिंक भारत और ग्लोबल स्तर पर वनवेब के लिए बड़ी चुनौती है। उनका कहना था कि एलॉन मस्क की कंपनी कंज्यूमर सेगमेंट पर टारगेट करती है, जबकि वनवेब का फोकस B2B यूज केस पर है। उन्होंने बताया कि वनवेब भारत में सैटेलाइट आधारित अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने वाली है और उसे इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी का इंतजार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 9:31 PM
टेलीकॉम टैरिफ कम से कम 300 रुपये ARPU के लेवल पर होना चाहिए: मित्तल
सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनी बड़ी टेक्नोलॉजी और स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप के लिए तैयार है।

भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है कि एलॉन मस्क का स्टारलिंक भारत और ग्लोबल स्तर पर वनवेब (OneWeb) के लिए बड़ी चुनौती है। उनका कहना था कि एलॉन मस्क की कंपनी कंज्यूमर सेगमेंट पर टारगेट करती है, जबकि वनवेब का फोकस B2B यूज केस पर है।

उन्होंने बताया कि वनवेब भारत में सैटेलाइट आधारित अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने वाली है और उसे इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी का इंतजार है। उनका कहना था कि इस सिलसिले में कुछ ट्रायल हुए हैं और सारे फंक्शन बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनको लगता है कि स्पेक्ट्रम एलोकेशन की प्रक्रिया सही समय पर शुरू हो पाएगी, उन्होंने कहा कि सरकार को यह प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, क्योंकि सब कुछ तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल दो मजबूत ऑपरेटर हैं और हमें यह देखना होगा कि एक और मजबूत ऑपरेटर की मौजूदगी सुनिश्चित हो सकती है या नहीं। बहरहाल, उनका मानना था कि भारत में BSNL के अलावा 3 खिलाड़ियों के लिए गुंजाइश है।

मित्तल ने कहा कि कंपनी बड़ी टेक्नोलॉजी और स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप के लिए तैयार है। भारती एयरटेल पहले ही गूगल (Google), मेटा (Meta) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है। हालांकि, उनका कहना था कि कंपनी को फिलहाल इनवेस्टर की जरूरत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें