टेलीकॉम टैरिफ कम से कम 300 रुपये ARPU के लेवल पर होना चाहिए: मित्तल

भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है कि एलॉन मस्क का स्टारलिंक भारत और ग्लोबल स्तर पर वनवेब के लिए बड़ी चुनौती है। उनका कहना था कि एलॉन मस्क की कंपनी कंज्यूमर सेगमेंट पर टारगेट करती है, जबकि वनवेब का फोकस B2B यूज केस पर है। उन्होंने बताया कि वनवेब भारत में सैटेलाइट आधारित अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने वाली है और उसे इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी का इंतजार है

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनी बड़ी टेक्नोलॉजी और स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप के लिए तैयार है।

भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है कि एलॉन मस्क का स्टारलिंक भारत और ग्लोबल स्तर पर वनवेब (OneWeb) के लिए बड़ी चुनौती है। उनका कहना था कि एलॉन मस्क की कंपनी कंज्यूमर सेगमेंट पर टारगेट करती है, जबकि वनवेब का फोकस B2B यूज केस पर है।

उन्होंने बताया कि वनवेब भारत में सैटेलाइट आधारित अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने वाली है और उसे इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी का इंतजार है। उनका कहना था कि इस सिलसिले में कुछ ट्रायल हुए हैं और सारे फंक्शन बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनको लगता है कि स्पेक्ट्रम एलोकेशन की प्रक्रिया सही समय पर शुरू हो पाएगी, उन्होंने कहा कि सरकार को यह प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, क्योंकि सब कुछ तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल दो मजबूत ऑपरेटर हैं और हमें यह देखना होगा कि एक और मजबूत ऑपरेटर की मौजूदगी सुनिश्चित हो सकती है या नहीं। बहरहाल, उनका मानना था कि भारत में BSNL के अलावा 3 खिलाड़ियों के लिए गुंजाइश है।


मित्तल ने कहा कि कंपनी बड़ी टेक्नोलॉजी और स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप के लिए तैयार है। भारती एयरटेल पहले ही गूगल (Google), मेटा (Meta) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है। हालांकि, उनका कहना था कि कंपनी को फिलहाल इनवेस्टर की जरूरत नहीं है।

क्या पूछे जाने पर कि टेलीकॉम सेगमेंट में टैरिफ क्यों नहीं बढ़ रहा है, मित्तल का कहना था कि टैरिफ बढ़ा है और यहां का ARPU इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है। हालांकि, इसे बढ़ाकर 300 रुपये ARPU के लेवल पर पहुंचाने की जरूरत है। पेमेंट्स बैंक की लिस्टिंग के बारे में मित्तल का कहना था कि निकट भविष्य में इस कंपनी की लिस्टिंग की कोई योजना नहीं है।

भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की निगाहें फिलहाल भारत पर हैं। हर कोई भारत की बेहतर परफॉर्मेंस, राजनीतिक स्थिरता, राजनीतिक नेतृत्व, आर्थिक रफ्तार आदि के बारे में बात कर रहा है। उनका मानना था कि वाकई में भारत का समय आ चुका है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2024 9:31 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।