नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) अगले दो साल में IPO ला सकती है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) भास्कर ज्योति फुकन ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया कि IPO का मकसद नेट-जीरो इमिशन प्लान के लिए वित्तीय मदद हासिल करना है। फुकन ने बताया कि कंपनी ने 2038 तक नेट-जीरो टारगेट हासिल करने के लिए कई प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग की है और इसके तहत 2जी बायो-रिफाइनरी भी स्थापित किया जाएगा। NRL सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) की सब्सिडियरी है।