जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। नोमुरा ने बताया कि उसने टेलीकॉम टैरिफ की बढ़ोतरी में देरी और वैल्यूएशन में हालिया तेजी को देखते हुए कंपनी की रेटिंग "BUY" से घटाकर "न्यूट्रल" कर दी। नोमुरा ने यह रेटिंग ऐसे समय में घटाई है, जब कंपनी कुछ ही दिनों में अपने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है।
हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अहम बिजनेसों का आउटुलक बेहतर हुआ है। लेकिन साथ ही उसका यह भी मानना है कि हालिया तेजी के बाद कंपनी की वैल्यूएशन थोड़ी अधिक दिख रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोमुरा ने कई सालों के बाद पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग घटाई है।
MPS के शेयरों में तेजी, अगले हफ्ते बोनस शेयरों का ऐलान कर सकता है बोर्ड
नोमुरा के एनालिस्ट अनिल शर्मा और आदित्य बंस ने 18 अक्टूबर को जारी अपने नोट में कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज के लगभग सभी ऑपरेटिंग बिजनेसों के आउटलुक में सुधार हो रहा है। साथ ही हम कंपनी की एनर्जी सेगमेंट में एंट्री को भी पॉजिटिव नजरिए से देखते हैं। हालांकि इसके बावजूद हमारा मानना है कि कंपनी के वैल्यूएशन में आई हालिया तेजी से यह मंहगा हो गया है। हम स्टॉक में अगले कुछ समय तक सीमित बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऐसे में हम स्टॉक की रेटिंग "BUY" से घटाकर "न्यूट्रल" कर रहे हैं।"
नोमुरा ने टेलीकॉम टैरिफ की बढ़ोतरी में देरी और 2021 की पहली छमाही में कमजोर प्रदर्शन के आधार पर वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने EBITDA अनुमान को क्रमश: 10 पर्सेंट और 6 पर्सेंट घटा दिया है। शेयर मार्केट इन दिनों सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी खूब उछाल देखने को मिली है। हालांकि 2021 के पहले छह महीनों के दौरान स्टॉक लगभग एक सीमित रेंज में कारोबार करता रहा और इसने निफ्टी इंडेक्स की तुलना में अंडर-परफॉर्म किया।
हालांकि पिछले तीन महीनों से रिलासंय इंडस्ट्रीज के शेयरों में रैली आनी शुरू हुई और इस दौरान इसने 28 पर्सेंट का रिर्टन दिया, जबकि निफ्टी का रिटर्न इस दौरान सिर्फ 12 पर्सेंट रहा। साल 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 35 पर्सेंट की उछाल आ चुकी है, जबकि निफ्टी इस दौरान 28 पर्सेंट चढ़ा है।