LTIMindtree ने प्रति शेयर 20 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफा 2.25% गिरकर ₹1,162 करोड़ रहा

LTIMindtree Q2 Results: आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) ने बुधवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.5% घटकर 1,162 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 0.87 फीसदी की गिरावट रही

अपडेटेड Oct 18, 2023 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement
LTIMindtree Q2 Results: कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 9048.6 करोड़ रुपये रहा

LTIMindtree Q2 Results: आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) ने बुधवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.5% घटकर 1,162 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 0.87 फीसदी की गिरावट रही। नतीजों के साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का भी ऐलान किया।

मनीकंट्रोल की ओर से एनालिस्ट में कराए एक अनुमान के कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 10 फीसदी गिरावट आने का अनुमान जताया था। इस आधार पर कंपनी के नतीजों को अनुमान से अच्छा कहा जा सकता है। LTIMindtree का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 9048.6 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 7.86 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.43 फीसदी अधिक है।

प्रति शेयर 20 रुपये डिविडेंड

LTIMindtree ने 1 रुपये फेसवैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 20 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि 27 अक्टूबर 2023 तय की है।


यह भी पढ़ें-इन दो NBFC शेयरों में आज 3% की गिरावट, ब्रोकरेज को दिख रहा खरीदारी का मौका

LTIMindtree के सीईओ देबाशी चटर्जी ने कहा, "अमेरिकी डॉलर में हमारा रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 5.2 फीसदी रहा। वहीं कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के बावजूद हमारा ऑपरेटिंग मार्जिन 16 फीसदी रहा। यह हमारे सितंबर तिमाही के नतीजे का मुख्य आकर्षण रहा।"

उन्होंने कहा, "चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद सभी मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन हमारी क्षमताओं और बेहतरीन एक्जिक्यूशन की ताकत को दिखाता है। हमारा ऑर्डर फ्लो 1.3 अरब डॉलर के साथ मजबूत बना हुआ है और यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले करीब 20 फीसदी अधिक है। इसके अलावा हमारे सभी सेगमेंट के क्लााइंट बेस में बढ़ोतरी, हमारे क्लाइंट रिलेशनशिप की ताकत, मजबूत डिलीवरी और कुशलता के साथ ग्राहकों की जरूरतों को हल करने की हमारी ताकत को दिखाती है।"

इस बीच LTIमाइंडट्री के शेयर बुधवार 18 अक्टूबर को एनएसई पर 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 5,172 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 19.66 फीसदी की तेजी आई है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।