बीच में चल रही WhatsApp ग्रुप कॉल से कैसे जुड़ें, कंपनी ने लॉन्च किया कमाल का फीचर

कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसकी खासियत यह है कि किसी ग्रुप कॉल में आप बीच में जॉइन कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 14, 2022 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए हमेशा बदलाव या अपग्रेड करता रहता है। अब WhatsApp ने एक नए फीचर्स की शुरुआत कर दी है। जिसके जरिए ग्रुप कॉल में बीच में जिन कर सकते हैं।यूनियन बजट 2022

दरअसल, कंपनी ने ऐप में एक ऐसे फीचर को जोड़ने की घोषणा की है जिसका लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। बजट 2022 इस फीचर की मदद से यूजर्स मिस हुए ग्रुप वीडियो या फिर वॉयस कॉल को बाद में जॉइन कर सकते हैं।

क्या 100% पर अटक जाता है आपके WhatsApp का डेटा बैकअप? इस आसान तरीके से दूर करें समस्या


इसका मतलब यह है कि अगर किसी को कॉल आती है और वह वो कॉल मिस कर देता है तो अगर कॉल चल रही है तो वह इस ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल को बीच में जॉइन कर सकता है। अगर कॉल अभी भी जारी है तो आप कभी आप ड्रॉप-ऑफ (drop off) करके दोबार जॉइन कर सकते हैं।यूनियन बजट

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले WhatsApp ने यह सुविधा मुहैया कराई है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है जिन्हें ग्रुप वीडियो कॉल या वॉयस कॉल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। कई बार बीच में कॉल कट करना पड़ता है लेकिन दोबारा जॉइन करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता था। इसी जरूरत को ध्यान में रखेत हुए कंपनी ने इस फीचर को लॉन्च किया है यूजर्स अब आसानी से कॉल टैब में जाकर के मिस हुए वॉयस या वीडियो कॉल को जॉइन कर सकते हैं।यूनियन बजट 2022

कंपनी ने कहा है कि कॉल इन्फो स्क्रीन भी दिखाई देगा। जहां आप यह जान सकते हैं कि कितने लोग कॉल पर हैं और किसे इनवाइट किया गया था लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया है। अगर आप ignore पर क्लिक करते हैं तो आप कॉल टैब के जरिए दोबारा कॉल जॉइन कर सकते हैं। कंपनी ने जॉइनेबल कॉल को रोलआउट करने की शुरुआत कर दी है।

 क्या आपके Whatsapp पर भी आया Amul की तरफ से 6000 रुपए मिलने वाला लिंक? सावधान, हो सकता है बड़ा फ्रॉड

जारी ग्रुप कॉल में कैसे हों शामिल

अगर आपने ग्रुप वॉयस या वीडियो कॉल को इग्नोर किया है, तो आपको व्हाट्सएप पर ग्रुप चैट से सीधे कॉल में शामिल होने का विकल्प दिखाई देगा। यूजर्स को एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, बजट 2022 जिसमें उस ग्रुप में कितने लोग शामिल उनके नाम के बजाय ग्रुप का नाम दिखाई देगा। स्क्रीन पर जॉइन का बटन  दिखाई देगा जिसके जरिए आप जुड़ सकते हैं। यूनियन बजट

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 19, 2021 3:58 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।