Zomato Q1 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया। कंपनी का रेवेन्यू भी जून तिमाही में सालाना आधार पर करीब 70.9 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा। जोमैटो ने गुरुवार 3 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि महंगाई दर में कमी आने के साथ डिमांड बढ़ने और उसके लॉयल्टी प्रोग्राम से हुए फायदे से उसे जून तिमाही में रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली। Zomato ने एक साल पहले इसी तिमाही में 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। जबकि इसका रेवेन्यू 1,414 करोड़ रुपये रहा था।
जोमैटो के कारोबारी प्रदर्शन में यह सुधार आया है, जब नए जमाने की टेक कंपनियां फंडिंग की किल्लत के बीच खुद को मुनाफे में लाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।
जोमैटो ने इससे पहले कई बार वित्त वर्ष 2024 में मुनाफे में आने की बात कही थीं। उसने अपनी फूड डिलीवरी बिजनेस में पिछले वित्त वर्ष पहली बार ऑपरेटिंग स्तर पर मुनाफा हासिल किया था। कंपनी को उम्मीद है कि वह अपना यह सिलसिला आगे भी बरकरार रखेगी।
Zomato के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO), अक्षत गोयल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हमारा बिजनेस आने वाले समय में भी लाभदायक बना रहेगा और आज हम जो जानते हैं, उसे देखते हुए हमें भरोसा है कि हम अपने एडजस्टेड रेवेन्यू में 40 प्रतिशत से अधिक की सालाना ग्रोथ को जारी रखेंगें।"
इस बीच Zomato के शेयर गुरुवार 3 अगस्त को 1.65 फीसदी बढ़कर 86.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 15.57 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों का भाव करीब 43.37% फीसदी बढ़ चुका है।