Vodafone Idea Q4 Results: शुद्ध घाटा कम होकर ₹6,419 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में 3% की बढ़ोतरी

Vodafone Idea Q4 Results: टेलीकॉम सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया मार्च तिमाही में अपना घाटा कम करने में सफल रही है। हालांकि इसके साथ कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ भी धीमा हुआ है। वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 6,419 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,563 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड May 25, 2023 पर 10:43 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सिर्फ 3% बढ़ा और यह 10,532 करोड़ रुपये रहा

Vodafone Idea Q4 Results: टेलीकॉम सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया मार्च तिमाही में अपना घाटा कम करने में सफल रही है। हालांकि इसके साथ कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ भी धीमा हुआ है। वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 6,419 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,563 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 7,988 करोड़ रुपये था। कंपनी ने गुरुवार 25 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। इस बीच कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सिर्फ 3 फीसदी बढ़ा और यह 10,532 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2023 में, वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा बढ़कर 29,301 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 28,245 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू पूरे वित्त वर्ष में 10 फीसदी बढ़कर 42,177 करोड़ रुपये रहा।

मार्च तिमाही के दौरान वोडाफोन आइडिया 4G ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और यह पिछली तिमाही में 12.16 करोड़ से बढ़कर 12.26 करोड़ पर पहुंच गया।


यह भी पढ़ें- प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के अच्छी खबर, सरकार ने लीव-इनकैशमेंट पर ₹25 लाख तक बढ़ाई टैक्स छूट की सीमा

इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी मार्च तिमाही में थोड़ा सुधार देखना को मिला। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका EBITDA बढ़कर 4,210 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 4,181 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी मार्च तिमाही में थोड़ा बेहतर होकर 40 फीसदी पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 39.4 फीसदी था।

वोडाफोन आइडिया के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.72 फीसदी गिरकर 7.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 6.87 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 18.60% गिरा है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।