Titagarh Rail Systems Q2 Results: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में करीब 46.5% बढ़ गया है। कंपनी ने बुधवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध बढ़कर 70.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 48.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में करीब 54.1% बढ़कर 935.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 607.1 करोड़ रुपये था।
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने पिछले महीने बताया था कि वह अपनी उत्पादन क्षमता को इस वित्त वर्ष के अंत तक बढ़ाकर 1000 वैगन प्रति माह तक ले जाने की योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी प्रति माह 600-700 वैगन की क्षमता पर काम कर रही है।
कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का फैसला ऐसे समय में लिया है, जब उसे लगातार नए ऑर्डर हासिल कर रही है। देश के घरेलू रेलवे मार्केट के अलावा कंपनी एक्सपोर्ट के मामले में भी अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है।
हमारे सहयोगी CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश चौधरी ने कहा; "औसतन, हम प्रति माह 600 और 700 वैगन के बीच रन रेट बनाए रख रहे हैं। हम इसे अक्टूबर महीने से बढ़ाने और फिर इस वित्त वर्ष के अंत तक धीरे-धीरे 1,000 वैगन तक ले जाने पर विचार कर रहे हैं।"
कंपनी के नतीजे बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद आया। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर बुधवार को एनएसई पर 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 824 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 76.29 फीसदी की तेजी आई है।